जागरण संवाददाता, अंबाला : अब तक सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे गेस्ट टीचर्स शुक्रवार को आपस में भी एक दूसरे के खिलाफ आरोप मढ़ते दिखे। छावनी स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में दो धड़ों में मौजूद गेस्ट टीचर्स एक दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाते रहे। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री से संबंधित गुट के जिला प्रधान
शशि भूषण का कहना था कि अरूण मलिक गुट से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह गुट बेमतलब उनकी कार्रवाई में अड़ंगा कर रहा है। शशि भूषण से खुली बहस कर रहे शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स का कहना था कि सरकार के खिलाफ दायर केस में वे भी भागीदार हैं। वकीलों की तरफ से केस को मजबूती से नहीं रखने का खामियाजा सभी गेस्ट टीचर्स को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, काफी तू तू - मैं मैं के बाद दोनों अलग अलग बंट गए।
दरअसल गेस्ट टीचर्स व सरकार के बीच चल रही सरपल्स की लड़ाई में कोर्ट ने 15 दिसंबर अगली तारीख लगा दी है। जिससे शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स नाराज दिख रहे थे। उनका कहना था कि वे इस केस को लेकर हर प्रकार का सहयोग करते आए हैं लेकिन कमजोर वकील करने का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है। जबकि शशि भूषण ने इन आरोपों को बेमतलब बताया। बाद में राजेंद्र शास्त्री गुट के साहा, नारायणगढ़ व अंबाला के गेस्ट टीचर्स ने छावनी स्थित विश्राम गृह में आगे की रणनीति को लेकर बैठक भी की। वहीं, शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स का बायकाट कर दिया।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
शशि भूषण का कहना था कि अरूण मलिक गुट से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह गुट बेमतलब उनकी कार्रवाई में अड़ंगा कर रहा है। शशि भूषण से खुली बहस कर रहे शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स का कहना था कि सरकार के खिलाफ दायर केस में वे भी भागीदार हैं। वकीलों की तरफ से केस को मजबूती से नहीं रखने का खामियाजा सभी गेस्ट टीचर्स को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, काफी तू तू - मैं मैं के बाद दोनों अलग अलग बंट गए।
दरअसल गेस्ट टीचर्स व सरकार के बीच चल रही सरपल्स की लड़ाई में कोर्ट ने 15 दिसंबर अगली तारीख लगा दी है। जिससे शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स नाराज दिख रहे थे। उनका कहना था कि वे इस केस को लेकर हर प्रकार का सहयोग करते आए हैं लेकिन कमजोर वकील करने का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है। जबकि शशि भूषण ने इन आरोपों को बेमतलब बताया। बाद में राजेंद्र शास्त्री गुट के साहा, नारायणगढ़ व अंबाला के गेस्ट टीचर्स ने छावनी स्थित विश्राम गृह में आगे की रणनीति को लेकर बैठक भी की। वहीं, शहजादपुर खंड के गेस्ट टीचर्स का बायकाट कर दिया।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment