288 फर्जी जेबीटी अध्यापक हटाने की तैयारी

शेर सिंह डागर, मेवात : मेवात की नई नस्ल को बेहतर तालीम देकर
विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के सपने को मेवात में लगातार
ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। पहले यहां 172 अतिथि अध्यापकों

को हटाया गया, इसके बाद फिर यहां प्राइमरी स्कूलों में तैनात
288 फर्जी जेबीटी अध्यापकों को हटाने की तैयारी कर मुकदमा
दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। इन अध्यापकों ने पात्रता परीक्षा में
फर्जी अंगूठा व हस्ताक्षर कर नौकरी हासिल की है। ये जेबीटी
अध्यापक हटते ही यहां प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की संख्या
और भी कम हो जाएगी। इससे यहां के स्कूलों में तालीम पर संकट
खड़ा होने की संभावना है। मेवात में शिक्षकों की स्थिति पहले से
चिंताजनक है।
मेवात में शिक्षकों की स्थिति
मेवात जिले में 49 सीनियर सेकेंडरी, 65 हाई, 237 स्कूल प्राइमरी
तथा 493 स्कूल प्राइमरी हैं। मेवात में अध्यापकों की संख्या पहले से
दयनीय है। हालात ये हैं कि यहां 45 प्रतिशत पद रिक्त हैं।
हालांकि सरकार ने इस कमी को पाटने के लिए मेवात में तैनात
शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई हुई है। इसके लिए अलग से मेवात
शिक्षक कैडर का गठन किया था लेकिन कैडर द्वारा पर्याप्त भर्ती
न किए जाने के कारण वो भी कारगर साबित नहीं हो रहा है।
मेवात जिले में एक लाख 94 हजार 776 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। नौवीं
से बारहवीं तक 19 हजार बच्चे हैं। बाकी पहली से आठवीं कक्षा तक
पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इन स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिए
शिक्षकों की भारी कमी है। सबसे बुरा हाल प्राइमरी स्कूलों में हैं
यहां 3513 पदों में से 1191 पद भरे हुए हैं।
शिक्षकों की स्थिति पर एक नजर
पदनाम पोस्ट भरे पद
प्रिंसिपल 39 10
हैडमास्टर 41 13
प्राध्यापक 688 359
मिडिल हैड 411 306
मास्टर वर्ग 954 547
सीएडंवी 694 568
जेबीटी 3513 1191
कैडर का नहीं मिल रहा फायदा
करीब तीन साल पहले मेवात जिले के लिए अलग से शिक्षक कैडर
बनाया है जिसमें शर्त है कि कैडर में भर्ती होने वाला अध्यापक
मेवात में ही रहेगा। कैडर के तहत केवल दो ही भर्ती हुई हैं वो भी बहुत
छोटी। कुछ लोग ऐसे भी है जिनका चयन पहले कैडर में हो गया था
लेकिन बाद में उनका चयन सामान्य भर्ती में हो गया और वो कैडर
की नौकरी छोड़कर चले गए।
तबादलों से बढ़ेगी दिक्कत
मेवात के स्कूलों में करीब 1700 अध्यापक दूसरे जिलों के हैं। वो यहां
पिछले दस वर्ष से काम कर रहे हैं। ये बार-बार अपने जिला में तबादलों
की मांग करते हैं। इस पर सरकार ने अंतरजिला तबादला कराने के लिए
आवेदन मांगे हैं। विभाग के पास तबादले के लिए काफी आवेदन आ चुके
हैं। ऐसे में अगर 288 जेबीटी अध्यापक एक-दो दिन में हटते हैं और
अंतरजिला तबादले किए जाते हैं तो यहां शिक्षा के हालात खराब
होंगे और बच्चों का भविष्य चौपट होगा।
.....
सरकार करे व्यवस्था :
मेवात के सामाजिक संगठन मेवात विकास सभा के अध्यक्ष उमर
पाडला की मांग है कि सरकार अंतरजिला तबादले पर रोक लगाए।
इससे यहां स्थिति और दयनीय होगी। सरकार अन्य जिलों के कुछ
अध्यापकों के तबादले मेवात में करें या फिर मेवात के कैडर के तहत
भर्ती करे।
--------------------------
शिक्षकों की कमी के कारण परेशानी होगी। विभाग को यहां
की स्थिति से अवगत कराया हुआ है। भर्ती सरकार को करनी है। वैसे
स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन कर समस्या का समाधान किया
जाएगा। कोशिश होगी जो संख्या है, उससे बेहतर ढंग से काम
चलाया जाए। जेबीटी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने
के लिए एसपी को लिस्ट सौंप दी गई है।
- वजीरचंद मजोका, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, मेवात।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.