जासं, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एचटेट परीक्षा में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर 45 परीक्षार्थी फर्जी पाये जाने के मामले में गाज गिरनी शुरू हो गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक युवती के खिलाफ
मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक वर्ष पूर्व आयोजित की गई हरियाणा टीचर टेस्ट के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी। असली परीक्षार्थियों की पहचान करने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा हजारों परीक्षार्थियों के ¨फगर ¨पट्र्स टेस्ट किए गए। जिसमें 45 परीक्षार्थी फर्जी पाए गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इन 45 परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को सूची सौंपी गई। लोहारू पुलिस ने दो दिन पहले दो फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया थाएचटेट में दूसरी युवती से परीक्षा दिलाने के आरोप में पुलिस ने सोनीपत की सोनिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि सोनिया ने कुछ साल पहले एचटेट की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उस परीक्षा में सोनिया पास हो गई और बाद में वह उसी के आधार पर अध्यापिका की नौकरी भी करने लग गई। मगर उसके खिलाफ एक याचिका करीब दो साल पहले दायर की गई थी कि परीक्षा में सोनिया ने खुद परीक्षा देकर किसी दूसरी युवती से पेपर कराया था।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
एचटेट में दूसरी युवती से परीक्षा दिलाने के आरोप में पुलिस ने सोनीपत की सोनिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि सोनिया ने कुछ साल पहले एचटेट की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उस परीक्षा में सोनिया पास हो गई और बाद में वह उसी के आधार पर अध्यापिका की नौकरी भी करने लग गई। मगर उसके खिलाफ एक याचिका करीब दो साल पहले दायर की गई थी कि परीक्षा में सोनिया ने खुद परीक्षा देकर किसी दूसरी युवती से पेपर कराया था।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment