पुलिस में अब इंटरव्यू के सिर्फ पांच नंबर मिलेंगे

पुलिस में अब इंटरव्यू के सिर्फ पांच नंबर मिलेंगे

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस में भर्ती होना अब आसान नहीं होगा। पुलिस में अब सिर्फ वही जवान भर्ती हो सकेगा, जो राज्य सरकार की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरेगा। भर्ती प्रक्रिया को सरकार ने पहले से
अधिक जटिल तथा पारदर्शी बना दिया है। 1 राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में इंटरव्यू के अंक और भी कम कर दिए हैं। पहले इंटरव्यू के दस अंक दिए जाने की व्यवस्था की गई थी, मगर अब सिर्फ पांच अंक ही मिलेंगे। हरियाणा सरकार ने अपनी ही पार्टी के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के सवाल का जवाब देते हुए इंटरव्यू को तीन चरण में बांटते हुए दस अंक देने की बात कही थी।1 शिक्षा के अधिकतम दो अंक, एनसीसी के तीन अंक और साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षा के पांच अंक मिलाकर दस अंक बन रहे हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रलय की सिफारिशों का हवाला देते हुए अब इंटरव्यू के पांच अंक किए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सिपाही के 7000 पदों को भरने के लिए पिछले 10 दिनों में दो लाख से अधिक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से आठ से 10 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक व स्नातकोत्तर पाई गई हैwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
पुलिस भर्ती में ऑनलाइन होंगे आवेदन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के मुताबिक वैज्ञानिक और ऋुटि रहित भर्ती के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अमल में लाने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसके लिए पुलिस भर्ती नियमाें में संशोधन किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके तहत आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। प्रतिरूपण के मामलाें पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए बायोमीट्रिक और बारकोड तकनीक अपनाई जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पूरी तरह से सही आंकलन हो, इसके लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी चिन्हित डिवाइस, डिजिटल मापदंड प्रणाली और कंप्यूटर आधारित प्रविष्टियाें का प्रयोग किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन ऑप्टिकल मार्क पहचान पद्धति से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और उम्मीदवाराें को चरणबद्ध तरीके से हर स्थिति पर उनके प्रदर्शन की जानकारी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age