इम्तिहान लेने वाले बोर्ड की होगी अब असली परीक्षा!

इम्तिहान लेने वाले बोर्ड की होगी अब असली परीक्षा!
प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा बोर्ड
द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा की


प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गये हैं। एक दिन
पहले लाये गये पंचायती राज बिल और अचानक की गयी चुनाव की
घोषणा के दौरान आयोग तथा सरकार लाखों छात्र-छात्राओं के
भविष्य का ख्याल करना ही भूल गये।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 4 दिन पहले ही दसवीं और
बारहवीं के प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। ये
परीक्षायें 29 सितंबर से 21 अक्तूबर तक होनी हैं। इसी बीच 4
अक्तूबर, 11 अक्तूबर व 18 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने मतदान की
तारीख निर्धारित की हैं।
चुनाव और परीक्षाओं के संचालन में अध्यापकों की अहम भूमिका
होती हैं। यही नहीं परीक्षा केन्द्र तथा पोलिंग बूथ भी लगभग
सभी स्कूलों में ही बनाये जाते हैं। ऐसे में आमतौर पर चुनाव की
तिथियां घोषित करने से पहले बोर्ड परीक्षाओं का खास ध्यान
रखा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। पंचायत
चुनावों में अधिकतर अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव में लगना तय है।
जिन अध्यापकों की ड्यूटियां लगेंगी उन्हें 2 से 3 बार चुनावी
रिहर्सल में भी हिस्सा लेना होगा।
ऐसे में परीक्षा की तिथियां और चुनाव रिहर्सल व पोलिंग की
तिथियां आपस में हर हाल में एक-दूसरे को काटेंगी।
प्रथम चरण की पोलिंग 4 अक्तूबर से एक दिन पहले 3 अक्तूबर को बोर्ड
की बारहवीं का हिन्दी और अंग्रेजी का पेपर हैं। पोलिंग से अगले
दिन 5 अक्तूबर को दसवीं का गणित व बारहवीं का मिलिट्री
साइंस व अन्य आप्शनल पर्चे हैं। 11 अक्तूबर यानी दूसरे चरण की
पोलिंग से ठीक 2 दिन पहले 9 अक्तूबर को बारहवीं का गणित व 10
अक्तूबर को फाइन आर्ट्स का पर्चा हैं। पोलिंग से अगले दिन 12
अक्तूबर को दसवीं का सामाजिक विज्ञान तथा बारहवीं का
राजनीतिक शास्त्र और अकाउन्ट्स का पर्चा हैं।
18 अक्तूबर यानी तीसरे चरण की पोलिंग से एक दिन पहले 17 अक्तूबर
को बारहवीं का शारीरिक शिक्षा और बायोलॉजी व बिजनेस
विषयों के पर्चे हैं।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
एमडीयू ने बीएड के करीब 43 कॉलेजों की प्रेक्टिकल की तिथि 19, 20 21 सितंबर को तय कर दी है। जबकि 20 सितंबर को सीटेट का एग्जाम होना है। अब विद्यार्थियों को समझ नहीं रहा कि वो प्रेक्टिकल छोड़े या फिर सीटेट का एग्जाम।
प्रेक्टिकल का समय सुबह नौ बजे रखा गया है तो वहीं एग्जाम का समय भी सुबह साढ़े नौ बजे है। गौरतलब है कि बीएड करने वाले विद्यार्थियों ने अगस्त में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए फार्म भरे थे और विद्यार्थियों को पता चल गया था कि उनका एग्जाम 20 सितंबर को होना है। 4 सितंबर को तो ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाल दिए गए थे कि एग्जाम कहां होना है। इसके बाद 4 सितंबर को एमडीयू ने बीएड करने वाले विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल की तिथि निश्चित कर दी, लेकिन विवि प्रशासन यह भूल गया कि 20 सितंबर को ही सीटेट का एग्जाम होना है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.