एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर उड़ाए जा रहे लाखों, साइबर एक्सपर्ट हुए फेल
मशीनों की होगी जांच: अग्रवाल1पंजाब नेशनल बैंक के स्थानीय मैनेजर वीके अग्रवाल ने कहा कि एटीएम मशीन में दूसरी मशीन फिट कर कार्ड की क्लोनिंग करने का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। शुक्रवार से बैंक अधिकारी रोजाना मशीनों की जांच क पता लगाएंगे कि उनमें किसी ने क्लोनिंग मशीन या खुफिया कैमरा तो नहीं लगाया है। 14
राकेश प्रधान, चरखी दादरी एटीएम कार्ड उपभोक्ता अब अपने कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले सावधान हो जाए तथा एटीएम मशीन की अच्छी से जांच पड़ताल के बाद ही अपना कार्ड मशीन में डाले वरना हैकर एटीएम मशीन में बड़ी चतुराई से लगाई गई एक छोटी सी मशीन के जरिए आपके कार्ड का डाटा चुराकर दूसरे खाली कार्ड में उसकी क्लोनिंग कर खाते की सारी नकदी उड़ा ले जाएगा। दादरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ एटीएम कार्ड प्रयोग के दौरान इसी प्रकार की वारदातें हुई है, जिसके चलते उनकी जमा-पूंजी दिल्ली में बैठे हैकर बड़ी आसानी से निकाल रहे है। दो दिन के दौरान दादरी क्षेत्र के चार बैंक उपभोक्ताओं के खाते से हैकर इसी प्रकार .30 लाख रुपये निकाल चुके है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है लेकिन फिलहाल इन चार लोगों ने ही पुलिस को अपनी शिकायतें दर्ज करवाई है। मंगलवार रात्रि हैकर ने गांव दिल्ली के मिलाप नगर के एटीएम में बैठे एक हैकर ने गांव ढाणी फौगाट निवासी एक पुलिस कर्मचारी कृष्ण कुमार के चालीस हजार व गांव रावलधी निवासी एक किसान ईश्वर सिंह के 25 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। मात्र पांच मिनट के अंतराल में हैकर इनके 65 हजार रुपये निकाल ले गए। इसी रात हैकर ने नगर के चिड़िया रोड निवासी संजय वत्स के खाते से नौ हजार व बुधवार रात्रि व बृहस्पतिवार सुबह भी प्रेमनगर कालोनी निवासी रामफल सिंह के खाते से 55 हजार 732 रुपये निकाल लिए। दोनों ही उपभोक्ताओं ने दादरी नगर के ही अलग-अलग एटीएम मशीनों से कुछ दिनों पूर्व पैसे निकाले थे। कार्ड की होती है क्लोनिंग : अमित झा : पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजमेंट ट्रेनर व एक्सपर्ट अमित झा ने बताया कि एटीएम मशीन का तभी प्रयोग करना चाहिए जब वहां पर गार्ड तैनात हो। उन्होंने बताया कि साइबर एक्सपर्ट युवा अपने तेज दिमाग की बदौलत एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रहे है। इसके लिए वे एक छोटी बारीक सी मशीन एटीएम मशीन में कार्ड डालने के स्थान पर लगाते है। जब कोई उपभोक्ता अपना कार्ड उस मशीन में लगाता है कि एटीएम मशीन के साथ-साथ कार्ड का डाटा अपराधियों द्वारा लगाई गई मशीन में भी स्कैन हो जाता है। बाद में वे उस मशीन को निकालकर उसका डाटा खाली एटीएम कार्ड में डालकर उपभोक्ता के एटीएम की क्लोनिंग कर नया कार्ड तैयार कर लेते है तथा उसके खाते से सारे पैसे चुरा लेते है। बटन जैसे लगाए जा रहे कैमरे : एक्सपर्ट अमित झा ने बताया कि एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद कीपैड पर पासवर्ड डालते समय उसके ऊपर इस प्रकार से हाथ लगाए कि पासवर्ड किसी भी तरह कोई देख न सके। तेज दिमाग अपराधी बटन के जैसे छोटे से कैमरे एटीएम मशीन में कीपैड के ठीक ऊपर इस प्रकार सैट करते है कि उपभोक्ता को पता भी नहीं चलता तथा दूर बैठा अपराधी उसका कोड पता कर लेता है।फेल हुए साइबर एक्सपर्ट : उपभोक्ताओं के एटीएम हैक कर नकदी चोरी करने के मामले पुलिस की साइबर सैल सुलझाती है।एटीएम में लाल घेरा जहां की जाती है क्लोनिंग मशीन फीट।एटीएम क्लोनिंग का मामला काफी गंभीर है। एटीएम मशीन की जिम्मेवारी संबंधित बैंक की होती है। वे इस संबंध में बैंक अधिकारियों से मीटिंग कर जिन एटीएम पर सीसीटीवी कैमरे या गार्ड नहीं है वहां पर गार्ड व कैमरे लगवाएंगे।-राजीव देशवाल डीएसपीwww.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment