सीटेट परीक्षा केंद्रों पर नहीं ले जा सकेंगे पेन

सीटेट परीक्षा केंद्रों पर नहीं ले जा सकेंगे पेन.रोहित गेरा, सिरसादेशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में इस बार परीक्षार्थी अपने साथ पेन नहीं ले जाएंगे। उनको वहीं पेन उपलब्ध कराया
जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।एआइपीएमटी की परीक्षा सेंटरों पर हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला लिया है। 20 सितंबर को होने वाली परीक्षा में लाखोंउम्मीदवार शामिल होंगे। बोर्ड के इन निर्देशों को वेबसाइट परडालने के साथ ही उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस भी कियागया है। परीक्षा में केवल रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा।उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर खाने की वस्तु, चश्मा, कैमरा, ब्लूटूथउपकरण, गणक यानी केलकुलेटर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र परकड़ी तलाशी ली जाएगी। दरअसल, बोर्ड कों जानकारी मिलीथी कि कुछेक विद्यार्थी परीक्षा में तकनीक के सहारे नकल करते हैंऔर ऐसे पेन लेकर आते है, जिनमें ब्लूटूथ एवं कैमरे की सुविधा होती है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.