HTET new dates 2015 -14, 15 november

Female candidates exam in Home district,Female candidates are more than double
14 व 15 नवंबर को होगा एचटेट
भिवानी(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने तीसरी बार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तारीख निर्धारित की है। अब यह
परीक्षा 14 और 15 नवंबर को होगी। पहले, रक्षाबंधन परीक्षा टलने की वजह बना तो दूसरी बार गृह जिले में परीक्षा कराए जाने के मामले को लकेर परीक्षा तिथि को बदलना पड़ा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का इस संबंध में वीरवार को संदेश पहुंच गया है। इसी शेड्यूल के हिसाब से शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।
सभी महिला परीक्षार्थियों को मिलेगा गृह जिला
सभी महिला परीक्षार्थी अपने गृह जिले में एचटेट दें पाएंगी, लेकिन पुरुष परीक्षार्थियों के लिए यह अभी तय नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी महिलाओं को उनके गृह जिले में इम्तिहान देने को मौका मिले। जबकि, पुरुषों के मामले में यदि उनके गृह जिले में सेंटर की उपलब्धता है तो उसे गृह जिला मिलेगा अन्यथा सेंकेड ऑप्शन (जो आवेदन फार्म में भरा है) मिलेगा।

लेवल वार परीक्षार्थी
लेवल एक : 1,40,562
लेवल दो : 1,80,693
लेवल तीन : 1,37,259
कुल : 4,58,514
महिला परीक्षार्थी : 3,09,037
पुरुष परीक्षार्थी : 1,49,477

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age