सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में 93 परीक्षा केन्द्रों पर पर्चे रद्द
भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चल रही सैमेस्टर परीक्षाओं में सीनियर सैकेंडरी प्रथम/द्वितीय (नियमित/रि-अपीयर) में नकल के मामले पकड़े जाने के बाद कुछ परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुए पेपर रद्द कर दिए गए हैं। इन केन्द्रों पर पुन: परीक्षा की तारीख बाद में सूचित की जाएंगी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेंडरी प्रथम सैमेस्टर (नियमित/रि-अपीयर) में 29 सितम्बर, 2015 को अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल खरक कलां-1, बौंद कलां-1, एच.एस.वी.एन. व०मा०वि० बौंद कलां-8, लोहारू-2 (बी-1), लोहारू-3 (बी-2), हिंदू विद्या विहार लोहारू-5 (बी-1), विवेकानंद लोहारू-7, हिंदू विद्या विहार लोहारू-10 (बी-2), न्यू बिल्डिंग बेरला-1, सिवानी मंडी-01 (बी-1), सिवानी मंडी-02 (बी-2), सिवानी मंडी-05 (बी-3), एम.डी.एस. सिवानी मंडी-07, सिवानी मंडी-09, बहल-1, मंढौली कलां, खरकड़ी झांवरी-01 (बी-1) एवं खरकड़ी झांवरी-02 (बी-2) तथा जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्र सांपला-04 (बी-1), सांपला-05 (बी-2), इस्माईला-02, चमारिया एवं विद्या भारती सांपला-6 तथा जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र तावडू-04 (बी-1), हसनपुर तावडू-01 (बी-1), पुनहाना-01 (बी-1), पुनहाना-02 (बी-2) एवं पुनहाना-03 (बी-1),
पिनानगवान-02 (बी-1), निक्की मॉडल पिनानगवान-06 (बी-1), निक्की मॉडल व०मा०वि० पिनानगवान-07 (बी-2), नगीना-2 (बी-1) एवं नगीना-4 (बी-3) तथा जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र असौधा-1, नूना माजरा-01 (बी-1), खानपुर खुर्द-01 (बी-1), खानपुर खुर्द-02 (बी-2), बहू झोलरी-02 (बी-1) एवं बहू झोलरी-04 (बी-2) तथा जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र बसई-02, कृष्णनगर-1 (बी-1), कृष्णनगर-2 (बी-2), नांगल चौधरी-05 (बी-1), नांगल चौधरी-06 (बी-2), नांगल चौधरी-07 (बी-3), भुंगरखा-2 एवं बछोद-2 (बी-1) तथा जिला रेवाड़ी के परीक्षा केन्द्र कुंड-01 (बी-1) एवं कुंड-02 (बी-2) तथा जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र जनता व.मा.वि. बुटाना-03 (बी-1), जनता व.मा.वि. बुटाना-04 (बी-2), जनता व.मा.वि बुटाना-05 (बी-3) एवं कथुरा-01 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-04 (बी-2) एवं हसनपुर-03 पर संचालित पेपर रद्द कर दिए गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार 3 अक्तूबर, 2015 को हिन्दी (कोर/ऐच्छिक) / हिन्दी (कोर) के एवज में अंग्रेजी विशेष विषयों की परीक्षा में जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र आदर्श हाई स्कूल, बवानीखेड़ा-01 (बी-1), आदर्श हाई स्कूल, बवानीखेड़ा-13 (बी-2), सांवड़-02 तथा जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र बसई-02 तथा जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र भैंसवाल कलां-02 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-03 (बी-1), हथीन-04 (बी-2), सेहरावत पब्लिक हाई स्कूल हथीन-09 (बी-1) एवं सेहरावत पब्लिक हाई स्कूल हथीन-13 (बी-2) तथा 06 अक्तूबर, 2015 को भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र दयानन्द व०मा०वि० होडल-08 तथा जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र चांग रोड-01 (बी-1), कैरू-03 (बी-1) एवं कैरू-04 (बी-2) तथा 09 अक्तूबर, 2015 को गणित विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र निक्की मॉडल व०मा०वि० पिनानगवान-06 (बी-1)
एवं निक्की मॉडल पिनानगवान-07 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र आई.एस. मैमो. पब्लिक व०मा०वि० होडल-16 (बी-1) एवं हथीन-01 (बी-1) तथा 12 अक्तूबर, 2015 को राजनीतिक विज्ञान एवं एकांउटेंसी विषयों की परीक्षा में जिला गुड़गांव के परीक्षा केन्द्र सोहना-02 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-03 (बी-1) एवं हथीन-02 (बी-2) पर संचालित पेपर रद्द कर दिए हैं।
मेवात,भिवानी में खारिज किये गए सेंटर
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीनियर सेकंडरी द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) में 29 सितम्बर, 2015 को अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1), जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र लोहारू-1 (बी-1), लोहारू-2 (बी-1), जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र महेन्द्रगढ़-1 (बी-1) एवं महेन्द्रगढ़-2 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1) एवं होडल-10 (बी-2) तथा 30 सितम्बर, 2015 को गृह विज्ञान व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-10 (बी-2) तथा जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1) तथा 03 अक्तूबर, 2015 को हिन्दी (कोर/ऐच्छिक) / हिन्दी (कोर) के एवज में अंग्रेजी विशेष विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1), होडल-10 (बी-2) एवं हथीन-0
(बी-1) तथा 06 अक्तूबर, 2015 को भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1) एवं होडल-10 (बी-2) तथा 09 अक्तूबर, 2015 को गणित विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1) पर संचालित पेपर रद्द कर दिए गए है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चल रही सैमेस्टर परीक्षाओं में सीनियर सैकेंडरी प्रथम/द्वितीय (नियमित/रि-अपीयर) में नकल के मामले पकड़े जाने के बाद कुछ परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुए पेपर रद्द कर दिए गए हैं। इन केन्द्रों पर पुन: परीक्षा की तारीख बाद में सूचित की जाएंगी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेंडरी प्रथम सैमेस्टर (नियमित/रि-अपीयर) में 29 सितम्बर, 2015 को अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल खरक कलां-1, बौंद कलां-1, एच.एस.वी.एन. व०मा०वि० बौंद कलां-8, लोहारू-2 (बी-1), लोहारू-3 (बी-2), हिंदू विद्या विहार लोहारू-5 (बी-1), विवेकानंद लोहारू-7, हिंदू विद्या विहार लोहारू-10 (बी-2), न्यू बिल्डिंग बेरला-1, सिवानी मंडी-01 (बी-1), सिवानी मंडी-02 (बी-2), सिवानी मंडी-05 (बी-3), एम.डी.एस. सिवानी मंडी-07, सिवानी मंडी-09, बहल-1, मंढौली कलां, खरकड़ी झांवरी-01 (बी-1) एवं खरकड़ी झांवरी-02 (बी-2) तथा जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्र सांपला-04 (बी-1), सांपला-05 (बी-2), इस्माईला-02, चमारिया एवं विद्या भारती सांपला-6 तथा जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र तावडू-04 (बी-1), हसनपुर तावडू-01 (बी-1), पुनहाना-01 (बी-1), पुनहाना-02 (बी-2) एवं पुनहाना-03 (बी-1),
पिनानगवान-02 (बी-1), निक्की मॉडल पिनानगवान-06 (बी-1), निक्की मॉडल व०मा०वि० पिनानगवान-07 (बी-2), नगीना-2 (बी-1) एवं नगीना-4 (बी-3) तथा जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र असौधा-1, नूना माजरा-01 (बी-1), खानपुर खुर्द-01 (बी-1), खानपुर खुर्द-02 (बी-2), बहू झोलरी-02 (बी-1) एवं बहू झोलरी-04 (बी-2) तथा जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र बसई-02, कृष्णनगर-1 (बी-1), कृष्णनगर-2 (बी-2), नांगल चौधरी-05 (बी-1), नांगल चौधरी-06 (बी-2), नांगल चौधरी-07 (बी-3), भुंगरखा-2 एवं बछोद-2 (बी-1) तथा जिला रेवाड़ी के परीक्षा केन्द्र कुंड-01 (बी-1) एवं कुंड-02 (बी-2) तथा जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र जनता व.मा.वि. बुटाना-03 (बी-1), जनता व.मा.वि. बुटाना-04 (बी-2), जनता व.मा.वि बुटाना-05 (बी-3) एवं कथुरा-01 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-04 (बी-2) एवं हसनपुर-03 पर संचालित पेपर रद्द कर दिए गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार 3 अक्तूबर, 2015 को हिन्दी (कोर/ऐच्छिक) / हिन्दी (कोर) के एवज में अंग्रेजी विशेष विषयों की परीक्षा में जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र आदर्श हाई स्कूल, बवानीखेड़ा-01 (बी-1), आदर्श हाई स्कूल, बवानीखेड़ा-13 (बी-2), सांवड़-02 तथा जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र बसई-02 तथा जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र भैंसवाल कलां-02 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-03 (बी-1), हथीन-04 (बी-2), सेहरावत पब्लिक हाई स्कूल हथीन-09 (बी-1) एवं सेहरावत पब्लिक हाई स्कूल हथीन-13 (बी-2) तथा 06 अक्तूबर, 2015 को भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र दयानन्द व०मा०वि० होडल-08 तथा जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र चांग रोड-01 (बी-1), कैरू-03 (बी-1) एवं कैरू-04 (बी-2) तथा 09 अक्तूबर, 2015 को गणित विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र निक्की मॉडल व०मा०वि० पिनानगवान-06 (बी-1)
एवं निक्की मॉडल पिनानगवान-07 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र आई.एस. मैमो. पब्लिक व०मा०वि० होडल-16 (बी-1) एवं हथीन-01 (बी-1) तथा 12 अक्तूबर, 2015 को राजनीतिक विज्ञान एवं एकांउटेंसी विषयों की परीक्षा में जिला गुड़गांव के परीक्षा केन्द्र सोहना-02 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हथीन-03 (बी-1) एवं हथीन-02 (बी-2) पर संचालित पेपर रद्द कर दिए हैं।
मेवात,भिवानी में खारिज किये गए सेंटर
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीनियर सेकंडरी द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) में 29 सितम्बर, 2015 को अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1), जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र लोहारू-1 (बी-1), लोहारू-2 (बी-1), जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र महेन्द्रगढ़-1 (बी-1) एवं महेन्द्रगढ़-2 (बी-2) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1) एवं होडल-10 (बी-2) तथा 30 सितम्बर, 2015 को गृह विज्ञान व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-10 (बी-2) तथा जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1) तथा 03 अक्तूबर, 2015 को हिन्दी (कोर/ऐच्छिक) / हिन्दी (कोर) के एवज में अंग्रेजी विशेष विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1), होडल-10 (बी-2) एवं हथीन-0
(बी-1) तथा 06 अक्तूबर, 2015 को भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र होडल-09 (बी-1) एवं होडल-10 (बी-2) तथा 09 अक्तूबर, 2015 को गणित विषय की परीक्षा में जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र पुनहाना-01 (बी-1) पर संचालित पेपर रद्द कर दिए गए है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment