एफआईआरने डर और बढ़ाया : वर्ष2011 में हुई जेबीटी भर्ती में अंगूठा मिलान के दौरान करीब 1200 नौकरी कर रहे युवकों फर्जी एचटेट पर भर्ती होना ठहराते हुए उनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। ऐसे में 9455 चयनित जेबीटी में जिनका एचटेट फर्जी है उनका डर ओर बढ़ गया है। इसलिए
सैकड़ों जांच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
^हाईकोर्ट से पीआरटी भर्ती से स्टे हटते ही ज्वाइनिंग शुरू करा दी जाएगी। जिन लोगों ने फर्जीवाड़ा किया है। जांच पड़ताल के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।'' कविताजैन, कैबिनेट मंत्री।
कुल 9870 पदों में से 9455 पदों की चयन सूची जारी की गई थी। एचटेट की प्रमाणिकता को लेकर पहले ही कोर्ट में याचिका डाली गई थी कि बहुत से लोगों ने किसी दूसरे से एचटेट परीक्षा दिलाई है। इससे पहले 2011 में हुई भर्ती में यह स्पष्ट हो चुका है। इस याचिका के तहत 9455 पदों को ज्वाइनिंग देने से पहले ही चयनित 9455 की अंगूठा हस्ताक्षर जांच कराई गई। इस जांच में सैकड़ों चयनित ने हिस्सा नहीं लिया। आशंका जताई जा रही है कि इसमें से बहुत से ऐसे चयनित है जिन्होंने अपना एचटेट दूसरे से दिलाया है, कई ऐसे चयनित है जो दूसरे पदों पर नौकरी लग चुके हैं।
वेटिंग वालाें को मिल सकता है फायदा
इसभर्ती में वेटिंग वालों के भी हस्ताक्षर एवं अंगूठों की जांच कराई गई है, सैकडों उम्मीदवार अगर 4 नवंबर को अंतिम मौके पर भी नहीं पहुंचते है तो वेटिंग में आए जेबीटी का चयन होगा। जिससे वेटिंग में आए उम्मीदवारों को भी नौकरी मिलेगी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
सैकड़ों जांच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
^हाईकोर्ट से पीआरटी भर्ती से स्टे हटते ही ज्वाइनिंग शुरू करा दी जाएगी। जिन लोगों ने फर्जीवाड़ा किया है। जांच पड़ताल के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।'' कविताजैन, कैबिनेट मंत्री।
कुल 9870 पदों में से 9455 पदों की चयन सूची जारी की गई थी। एचटेट की प्रमाणिकता को लेकर पहले ही कोर्ट में याचिका डाली गई थी कि बहुत से लोगों ने किसी दूसरे से एचटेट परीक्षा दिलाई है। इससे पहले 2011 में हुई भर्ती में यह स्पष्ट हो चुका है। इस याचिका के तहत 9455 पदों को ज्वाइनिंग देने से पहले ही चयनित 9455 की अंगूठा हस्ताक्षर जांच कराई गई। इस जांच में सैकड़ों चयनित ने हिस्सा नहीं लिया। आशंका जताई जा रही है कि इसमें से बहुत से ऐसे चयनित है जिन्होंने अपना एचटेट दूसरे से दिलाया है, कई ऐसे चयनित है जो दूसरे पदों पर नौकरी लग चुके हैं।
वेटिंग वालाें को मिल सकता है फायदा
इसभर्ती में वेटिंग वालों के भी हस्ताक्षर एवं अंगूठों की जांच कराई गई है, सैकडों उम्मीदवार अगर 4 नवंबर को अंतिम मौके पर भी नहीं पहुंचते है तो वेटिंग में आए जेबीटी का चयन होगा। जिससे वेटिंग में आए उम्मीदवारों को भी नौकरी मिलेगी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment