स्कूलों में प्रोफेशनल्स तैयार करेंगे खिलाड़ी

प्रोफेशनल एकेडमी स्कूल अवधि के बाद परिसर में चला सकेंगी कोचिंग कैंप गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 18 लाख बच्चों को खेलकूद के मोर्चे पर बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रोफेशनल एकेडमी की सेवाएं लेने पर विचार किया
जा रहा है। एकेडमी स्कूल परिसर में स्कूली अवधि के दौरान छात्रों को प्रशिक्षण देगी। इसके बाद इसी परिसर में अपने प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों का संचालन करेगी।1शिक्षा निदेशालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में प्रोफेशनल की सेवाएं लेने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है। इसके तहत 54 मॉडल स्कूलों में गीत, संगीत, डांस व नाटक आदि के क्षेत्र में सक्रिय प्रोफेशनल, एकेडमी व क्लब सेवाएं दे रहे हैं। सूत्र बताते है कि अब खेल के क्षेत्र में भी एकेडमी की सेवाएं लेने को लेकर बीते सप्ताह अहम बैठक हुई जिसमें कुछ प्रोफेशनल्स ने अपनी प्रस्तुति दी है। योजना है कि इन प्रोफेशनल एकेडमियों को सरकारी स्कूलों के मैदान व उपलब्ध सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए वे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खेलकूद का प्रशिक्षण देंगे। स्कूल अवधि के बाद इन मैदानों पर ही ये एकेडमी कोचिंग कैंप चलाएंगी। सरकार की इस तैयारी पर गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि सुविधाओं के अभाव में भी मौजूदा शारीरिक शिक्षक अपने छात्रों के जरिये हर साल ढेरों मेडल दिल्ली की झोली में डाल रहे है, ऐसे में उन्हें सुविधा संपन्न बनाने की जरूरत है। उन्होंने एक पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मांग की कि शारीरिक शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाए। 1एसोसिएशन महासचिव अजयवीर यादव ने बताया कि 1011 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 18 लाख बच्चों के लिए 100 पोस्ट ग्रेजुएट शारीरिक शिक्षा के शिक्षक व 945 ट्रेंड ग्रेजुएट शारीरिक शिक्षा के शिक्षक उपलब्ध है। हमें सिर्फ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पांच व शिक्षा निदेशालय की तरफ से केवल दो-तीन कोच उपलब्ध कराए जा रहे हैं।http://epaper.jagran.com/www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.