तहसील से बनेंगे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र

तहसील से बनेंगे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र
आवेदक को खुद आकर कंप्यूटर के सामने खिंचवाना होगा फोटो
अब ऐसे होगी प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया
तहसीलकार्यालय से भी ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र जारी होंगे। इससे पहले प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन फार्म पर दो फोटो लगाकर देने पड़ते थे ताकि एक प्रमाण पत्र रिकार्ड के रूप में रखा जा सके जबकि दूसरा प्रमाण पत्र आवेदक को
दिया जा सके। तहसील कार्यालय में सभी प्रकार के प्रमाण पत्र अब कंप्यूटरीकृत करने के लिए ट्रायल शुरू हो चुका है
गुरुवार से सभी प्रमाण पत्र कंप्यूटरीकृत किए जाने की संभावना है।
लगेगी 30 रुपए फीस : योजना के मुताबिक कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोटो खिंचवाते समय 30 रुपए की राशि फीस के रूप में अदा करनी होगी। इसके बाद इंटरनेट के माध्यम से भी आप कहीं से भी अपने प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त कर सकेंगे
^प्रदेश की विभिन्न तहसीलों में ऑन लाइन विधि के माध्यम से कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसमें गलती होने की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि आवेदक को फोटो के लिए कंप्यूटर के सामने आना पड़ता है। इसे लिए 30 रुपए की फीस सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। ट्रायल किया जा रहा है। अब सभी प्रमाण पत्र कंप्यूटरीकृत बनाए जाऐंगे। ताकि विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटरीकृत बनने वाले प्रमाण पत्रों की कार्रवाई भी विधिवत की जा सके।''शिवकुमार सैनी,तहसीलदार खरखौदा
किसी भी तरह के जाति, ओबीसी, रिहायशी एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब आवेदक को एक आवेदन फार्म, एक शपथ पत्र एक प्रफोर्मा जिस पर आवेदक की पूरी डिटेल हो, तहसील कार्यालय में नंबरदार एवं पटवारी से तसदीक कराके देना होगा। जिस आवेदक का प्रमाण पत्र बनना है उसे आवेदन फार्म पर रिकार्ड के लिए एक फोटो लगाना होगा। कंप्यूटर के सामने खड़े होकर अपना फोटो खिंचवाना होगा। इसके बाद प्रमाण पत्र ऑन लाइन बनते ही आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस से अलर्ट होगाwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

1 comment:

  1. महोदय,आय पर कई पोस्ट पढ़ी हैं लेकिन आप जैसा कोई नहीं लिख सका है। मेरा सारा भ्रम दूर हो गया है। मुझे आपकी साइट पर आने से बहुत लाभ हुआ है। बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.