गृह जिलों में एचटेट देंगे अभ्यर्थी
रेवाड़ी | हरियाणाशिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सेंटर गृह जिलों में बनाने को लेकर काम अंतिम चरण में है। एचटेट में नकल हो और शौचालय से लेकर बैठने तक की पूरी व्यवस्था हो, इसके लिए प्रदेश के किसी भी सरकारी स्कूल में सेंटर नहीं
बनाया जाएगा।अब सीबीएसई से संबंधित स्कूलों, महाविद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों बीएड-डीएड संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर गृह जिलों में सेंटर दिए जाएंगे। एक सेंटर पर 310 परीक्षार्थी होंगे। एक रूम में 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। एचटेट के लिए 4 लाख 58 हजार 514 ने आवेदन किया है। इनमें 3 लाख 9 हजार 37 महिलाएं, जबकि एक लाख 49 हजार 477 पुरुष अभ्यर्थी हैं। 67 प्रतिशत महिलाएं एचटेट में बैठेंगी।
परीक्षा शेड्यूल
{14नवंबर को लेवल-1 लेवल-2 की परीक्षा होगी। इसमें 3 लाख 31 हजार 255 प्राइमरी टीचर टीजीटी परीक्षा देंगे।
{15 नवंबर को लेवल-3 की परीक्षा होगी। इसमें 1 लाख 27 हजार 259 पीजीटी परीक्षा देंगे। सुबह के सत्र की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र के लिए परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment