एक्टिविटी में स्टूडेंट्स करेंगे पिछली क्लास की पढ़ाई
जिले के 485 प्राइमरी स्कूलों में से 93 स्कूलों में एक घंटा लगाई जाएंगी स्पेशल क्लास योजना
भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी -सरकारीस्कूलोंके छात्र अब एजुकेशन में पिछड़ेंगे नहीं और पिछली क्लास के सिलेबस तक से रूबरू होते रहेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक नई योजना चलाई है। इसके तहत पांचवीं कक्षा तक के स्टूडेंट को भी चुना
गया है, जिन्हें पिछले क्लास का ज्ञान दिया जाएगा। इसकी क्लास 12 अक्टूबर को शुरू होगी।शिक्षा विभाग ने जिले के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कदम उठा लिया है। जिले में 485 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें से 93 स्कूल चुने गए हैं। इनमें स्टूडेंट के लिए स्पेशल क्लास लगेगी। इससे पहले स्टूडेंट क्लास में आगे बढ़ जाते थे और पिछले क्लास के सिलेबस से वाकिफ नहीं होते थे, इसे देखते हुए विभाग ने लर्निंग इनहांसमेंट प्रोग्रामिंग के तहत क्लास की शुरुआत की है। इसमें स्टूडेंट को पिछले क्लास का सिलेबस कवर कराया जाएगा। इससे स्टूडेंट का ज्ञान बढ़ाएगा। हालांकि इसमें छात्रों को पिछले क्लास की पुस्तक नहीं, बल्कि एक अलग से पुस्तक जो हिंदी और मैथ की होगी। इसमें खेल-खेल के जरिए पढ़ाई होगी। पिछले साल क्वालिटी प्रोग्राम के नाम से यह योजना गुड़गांव में बतौर टेस्ट चलाई गई थी, जिसके सफल होने पर इसकी शुरुआत की जा रही है।
टीचरोंको दी गई स्पेशल ट्रेनिंग: स्टूडेंटको पढ़ाई करवाने से पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें टीचरों को बताया गया कि बच्चों के स्तर का चुनाव किस तरह से यानि कैटेगरी कैसे बांटनी है। जिससे बच्चों को असनानी से पढ़ाया जा सके। शिक्षकों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है।
ब्लॉक वाइज चुने गए स्कूल
ब्लॉकवन में 124 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 14 स्कूलों को, ब्लॉक टू में 70 स्कूल हैं। इनमें से 32 स्कूलों को, नारायणगढ़ के 86 स्कूलों में से 10 स्कूलों को, साहा के 65 स्कूलों में से 13 स्कूलों को, शहजादपुर के 65 स्कूलों में से 9 स्कूलों को और बराड़ा के 75 स्कूलों में से 15 स्कूलों को चुना गया है।
प्रार्थना से पहले लगेगी क्लास
प्राइमरीस्कूलों में सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक एक घंटे की क्लास लगेगी। यह क्लास प्रार्थना से पहले लगेगी। इसमें स्कूल के टीचर ही बच्चों को ज्ञान बांटेंगे। क्लास में पहले स्टूडेंट के ज्ञान का स्तर जांचा जाएगा। उसके बाद ही उसकी तैयारी करवानी शुरू की जाएगी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment