भीम अवार्डी खिलाड़ियों को पेंशन देगा खेल निदेशालय
जागरण संवाददाता, सोनीपत : राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले राज्य के भीम अवार्डी खिलाड़ियों को खेल निदेशालय की तरफ से पेंशन दी जाएगी। निदेशालय के उच्च अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मंजूरी के लिए खेल मंत्री को भेज दिया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि खेल मंत्री की तरफ से जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। राज्य के उन खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की तरफ से भीम अवार्ड दिया जाता है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। अभी तक भीम अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को पेंशन की सुविधा नहीं दी जाती थी। ऐसे में कई खिलाड़ियों को खेल छोड़ने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेंशन से उनकी आर्थिक परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश खेल निदेशक के अनुसार भीम अवार्डी खिलाड़ियों के अनुसार पेंशन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव तैयार करके खेल मंत्री अनिल विज को भेज दिया गया है।1जागरण संवाददाता, सोनीपत : राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले राज्य के भीम अवार्डी खिलाड़ियों को खेल निदेशालय की तरफ से पेंशन दी जाएगी। निदेशालय के उच्च अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मंजूरी के लिए खेल मंत्री को भेज दिया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि खेल मंत्री की तरफ से जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। राज्य के उन खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की तरफ से भीम अवार्ड दिया जाता है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। अभी तक भीम अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को पेंशन की सुविधा नहीं दी जाती थी। ऐसे में कई खिलाड़ियों को खेल छोड़ने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेंशन से उनकी आर्थिक परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश खेल निदेशक के अनुसार भीम अवार्डी खिलाड़ियों के अनुसार पेंशन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव तैयार करके खेल मंत्री अनिल विज को भेज दिया गया है।http://epaper.jagran.com/www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment