सरकार नहीं जागी तो करेंगे संघर्ष’-हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक करनाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई। बैठक में नवनियुक्त प्राध्यापकों को आरएमएसए के तहत डालने व पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया गया। 1जिला प्रधान बीर सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के बार-बार चेताने के बावजूद विभाग
व सरकार समस्या का समाधान नहीं कर रही है। इससे संगठन पदाधिकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य किताब सिंह ने कहा कि यदि सरकार जल्द ही नहीं चेती तो संगठन को संघर्ष का रास्ता चुनने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संगठन अपनी मुख्य मांगों प्राध्यापकों को 54 सौ रुपये का प्रारंभिक ग्रेड-पे देना, प्राध्यापकों को योग्यता के आधार पर कॉलेज प्राध्यापकों के पद पर पदोन्नत करना, वेतन विसंगतियों को दूर करना सहित अन्य मांगें पूरी करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों पर पिछली सरकार के समय में संवैधानिक रूप से सहमती हो चुकी है। इसे वास्तविक कार्यरूप देना ही बाकि है। संगठन मांग करता है कि विभाग व सरकार उनकी सभी मांगों को तुरंत पूरा कर कार्यान्वित करे। उन्होंने कहा कि सभी मांगों को लेकर आगामी रणनीति बनाने के लिए 27 अक्टूबर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। इस अवसर पर जींद से मुकेश कुमार, दिलबाग सिंह, राम प्रसाद, सतीश गौतम, सतबीर आर्य, पवन कुमार, हरि शंकर व जगभूषण मौजूद रहे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age