बैठक में पात्र अध्यापकों ने एक-दूसरे का पकड़ा गला

बैठक में पात्र अध्यापकों ने एक-दूसरे का पकड़ा गला - जागरण संवाददाता, जींद : अर्बन एस्टेट स्थित हुडा पार्क में रविवार को हुई पात्र अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। कई पात्र अध्यापकों ने संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से माइक छीनकर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और संघ के लिए काम न कर सरकार के इशारे पर चलने के आरोप लगाए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और नौबत एक-दूसरे के गला पकड़ने तक पहुंच गई। यहां तक कि एक-दूसरे को जमकर गालियां दी गई। पार्क में चल रहे हंगामे का शोर दूर तक सुनाई दे रहा था, जिसके चलते अर्बन एस्टेट के लोग भी घरों से बाहर निकलकर पार्क में चल रहे हंगामे को देखने के लिए पहुंच गए। पात्र अध्यापकों ने इस दौरान खूब भड़ास निकाली और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को खूब भला बुरा कहा।
सुबह लगभग 11 बजे अर्बन एस्टेट स्थित हुडा पार्क में सभी पात्र अध्यापक एकत्रिक शुरू हो गए थे। मंच का संचालन हिसार के जिलाध्यक्ष व कानूनी सलाहकार पवन ने शुरू किया, तभी पात्र अध्यापकों ने संघ की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। इससे हंगामा बढ़ गया। कुछ पात्र अध्यापक मंच स्थल तक पहुंच गए और माइक छीनने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की हो गई। बात गला पकड़ने तक पहुंच गई, लेकिन दूसरे पात्र अध्यापकों ने उन्हें रोक लिया, ऐसे में एक बडे़ हंगामे का रूप मी¨टग ने धारण कर लिया। बाद में पात्र अध्यापकों को समझाया गया और फिर मी¨टग की शुरुआत हुई।
बाक्स
सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
पात्र अध्यापक संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि पात्र अध्यापकों की ज्वाइ¨नग कराने की मांग को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल चार नवंबर से पहले सीएम मनोहरलाल खट्टर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलेगा। यदि इसके बाद भी पात्र अध्यापकों की ज्वाइ¨नग को लेकर सरकार ने कोई

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.