भिवानी, 20 अक्तूबर : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट) नवम्बर-2015 में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) हेतु परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन दिए गए परीक्षा केन्द्रों के विकल्प की अनुपलब्धता के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों से बिना किसी अतिरिक्त फीस चार्ज किए उनके परीक्षा माध्यम को सीबीटी से बदलकर पारम्परिक पैन-ओएमआर आधारित परीक्षा में तबदिल कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि फिर भी कोई परीक्षार्थी सीबीटी माध्यम से परीक्षा में प्रविष्ट होने के इच्छुक हैं (बिना परीक्षा केन्द्र विकल्प के) तो वे अपना प्रार्थना-पत्र एचटैट परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्टर्ड हुई उनकी ई-मेल आई.डी. से अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर का विवरण देते हुए splexam@bseh.org.in पर 24 अक्तूबर, 2015 तक भिजवा सकते हैं। इस स्थिति के पश्चात् अथवा रजिस्ट्रेशन नम्बर का विवरण नहीं दिये जाने पर प्रार्थना-पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों की सूची तथा विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट www.htet.nic.in पर देखी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment