वक्त मिला इतना कि पेपर हल कर सोते नजर आए परीक्षार्थी
75 question 2:30 Hour time
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा रविवार को आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की तर्ज पर चौकस इंतजाम किए गए थे। छात्र परीक्षा रूम में कलम भी नहीं ले जा सकते थे। परीक्षा केंद्रों को भी विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई थी। खास बात यह रही कि तीसरे प्रश्नपत्र के लिए इतना वक्त मिला कि
छात्र प्रश्न हल करने के बाद परीक्षा रूम में ही खर्राटे लेते नजर आए। सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 7,65031 प्रतिभागियों ने नामांकन किया था। 83 विषयों की परीक्षा के लिए 88 शहरों में 1344 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में जहां पहले और दूसरे प्रश्नपत्र में छात्रों को समय कम पड़ जाता है, वहीं तीसरेप्रश्नपत्र में 75 सवालों के जवाब के लिए छात्रों को ढाई घंटे का समय मिल जाता है। ऐसे में ज्यादातर छात्र एक से सवा घंटे में इस प्रश्नपत्र को हल करने के बाद कक्षा में सोते नजर आए।
See also - Top 10 Questions asked during an interview
अतिरिक्त समय पर सवाल : शास्त्री पार्क से द्वारका परीक्षा देने गईं हिना ने बताया कि सीबीएसई को प्रश्नों
के हिसाब से समय देना चाहिए। सुबह 9 बजे से परीक्षा देने आए छात्र शाम
साढ़े चार बजे तक परीक्षा रूम में थक जाते हैं। जब तीसरा प्रश्नपत्र अधिकतम
डेढ़ घंटे में समाप्त हो जाता है तो इसके लिए अतिरिक्त एक घंटा देने की
क्या आवश्यकता है।
CBSE NET Dec 2015 answer key समिति के समक्ष रखी जाएगी बात-
सीबीएसई के एक अधिकारी का
कहना है कि कामर्स और साइंस के बच्चों को ध्यान में रखकर यह समय रखा गया
है। कई छात्रों से तीसरे प्रश्नपत्र का समय कम किए जाने के संबंध में
फीडबैक मिला है। यह बात समिति में रखी जाएगी और इस पर समिति जो निर्णय लेगी
उसका पालन किया जाएगा।
देर से पहुंचने पर बाहर ही रहे छात्र
राजधानी में कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के समय से नहीं पहुंचने के कारण उन्हें
बाहर ही रोक दिया गया था। ठंड से बचाव के लिए कक्षाओं में पर्याप्त इंतजाम न
किए जाने के कारण कई छात्रों ने परीक्षा केंद्र के प्रबंधन से इसकी शिकायत
भी की।
Valid universities for NET (UGC) 2015
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
31.10.2015:- ऑलइंडिया पीएमटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 27 दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को अपना मनपसंद पेन या फिर अपनी घड़ी भी परीक्षा केंद्र में ले जाने पर रोक लगा दी है। परीक्षा हॉल में ही बॉल पॉइंट पेन दिया जाएगा। वहीं हर रूम में दीवार घड़ी होगी। इससे पहले इस साल जून में
परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को चेकिंग के लिए करीब ढाई घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के अलावा पैनकार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड भी ले जाना होगा। इस बार सीबीएसई ने नेट के नियम लगभग ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की तरह कर दिए हैं
गौरतलब है कि सीबीएसई ने जून में हुए नेट में पहले और दूसरे पेपर में सिर्फ आधे घंटे का गैप दिया था।
विद्यार्थियों में पसंदीदा परीक्षा केंद्र को लेकर टेंशन
विद्यार्थियों में पसंदीदा परीक्षा केंद्र को लेकर टेंशन
CBSE NET (National Eligibility Test) 2015 notification: Check out the important details regarding the answer keys
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)