New jbt joining case

आज हाई कोर्ट में MA 2 वाले केस में CFSL द्वारा जाँच रिपोर्ट पेश करके सोलिस्टर जर्नल चेतन मित्तल और CFSL के डिप्टी डायरेक्टर M भास्कर ने खुद पेश होकर कोर्ट को बताया की MA 2 न का मामला तकनीकी गलती होना संभव है। CFSL 3 और 5 न के मामले में कोई जबाब नहीं दे पाई। इस भर्ती से सम्बंधित रिकॉर्ड वाली 5 न की हार्ड डिस्क खुल नहीं पाई । भास्कर ने बताया कि उसके खोलने के प्रयास से हार्ड डिस्क नस्ट हो सकती है तथा उसमे दर्ज सारा रिकॉर्ड समाप्त हो सकता है। इसके अलावा कंप्यूटर में व् हार्ड डिस्क में और कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस रिपोर्ट से जज साहब किसी निर्णय पर नहीं पहुँच पाये। उन्होंने रिपोर्ट को सभी पक्षो को दे कर व् खुद भी अध्ययन करके शनिवार को सुनवाई करना चाहते थे। लेकिन मित्तल साहब और दूसरे वकीलो ने 4 नवंबर को डेट की मांग कर ली । जज साहब ने अंत में कहा की सभी से बात करके (मित्तल और भास्कर ) व् अन्य experts से बात करके और 4 नवम्बर की सुनवाई के बाद फैसला लेंगे की इस भर्ती की जाँच किसी दूसरी एजेंसी से करवाई जाये या नहीं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.