अब चंडीगढ़ में नई सिलेक्टेड NTT/JBT/TGT को पंजाब की तर्ज पर आधा नहीं पूरा वेतन मिलेगा

अब चंडीगढ़ में नई सिलेक्टेड NTT/JBT/TGT को पंजाब की तर्ज पर आधा नहीं पूरा वेतन मिलेगा
यूटी के नए कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन
पंजाब की अधिसूचना के बाद यहां भी बदलेगा नियम
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। यूटी प्रशासन के विभिन्न विभागों में 2015 में रेगुलर भर्ती होने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 15 जनवरी
2015 के बाद भी नियुक्त पाने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब तक ऐसे कर्मचारियों को दो साल तक सिर्फ बेसिक का भुगतान किया जा रहा था। पंजाब सरकार के नए नोटिफिकेशन से यूटी के नए कर्मचारियों को नौकरी ज्वाइन करने की तिथि से ही पूरा वेतन मिलेगा। यूटी प्रशासन दिवाली से पहले इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर देगा।
यूटी प्रशासन द्वारा जुलाई 2015 में नए कर्मचारियों को दो साल (प्रोबेशन पीरियड) तक सिर्फ बेसिक वेतन देने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके कारण कम वेतन के कारण कई लोगों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सरकारी विभागों में सीधी भर्ती संबंधी सेवा शर्तो में आंशिक संशोधन करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नए नियम के तहत 15 जनवरी 2015 से पहले किसी भी तरह की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर बाद में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि यूटी प्रशासन द्वारा दो साल तक बेसिक वेतन दिए जाने के खिलाफ जिला अदालत के कुछ कर्मचारी कोर्ट में भी गए थे।
क्या है बेसिक वेतन का मामला
यूटी प्रशासन द्वारा पंजाब सर्विस रुल्स फालो किया जाता है। जनवरी और जुलाई 2015 में पंजाब सरकार ने 15 जनवरी 2015 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को दो साल तक सिर्फ बेसिक वेतन देने के आदेश जारी कर दिया। अगस्त में यूटी प्रशासन ने भी पंजाब सरकार के बेसिक वेतन देने के रूल्स को फालो के आदेश जारी कर दिए। इस फैसले से 2015 में यूटी के विभिन्न विभागों में ज्वाइन करने वाले करीब 1500 कर्मचारियों का वेतन कम कम हो गया था।
1200 नए शिक्षकों को अब 40 हजार वेतन
पंजाब सरकार द्वारा बेसिक वेतन को लेकर संशोधित अधिसूचना जारी करने से सबसे अधिक लाभ यूटी में हाल ही में नियुक्त करीब 1200 शिक्षकों को मिलेगा। अगस्त से 10,300 वेतन पाने वाले शिक्षकों को फिर से करीब 40 हजार वेतन मिल सकेगा। यूटी के विभिन्न विभागों में नियुक्त क्लर्कों को भी अब करीब 30 हजार वेतन मिलेगा।
पंजाब सरकार ने बेसिक वेतन को लेकर संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। हम पंजाब सरकार के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। यूटी प्रशासन को भी जल्द वेतन संबंधी नया नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
-
स्वर्ण सिंह कंबोज, प्रेसिडेंट यूटी कैडर इम्पलाइज यूनियन
यूटी के नए कर्मचारियों को बेसिक वेतन देने का फैसला पंजाब सर्विस रुल्स के तहत जारी नोटिफिकेशन के तहत लिया गया था। अगर पंजाब ने संशोधित रुल्स का नोटिफिकेशन जारी किया है तो यूटी में भी उसे फालो किया जाएगा।
-
सर्वजीत सिंह, वित्त सचिव यूटी प्रशासनwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.