Snapdeal,Amazone सेल पर पाएं हर कैटेगरी पर बेस्ट ऑफर्स


नई दिल्लीः त्यौहारों  का सीजन है और ऐसे में ऑनलाइन बाजार और ऑफलाइन बाजार दोनों पर ही ऑफर्स की भरमार छाई हुई है. इस ऑफर सेल में आपके लिए ये सोमवार बेहद खास होने वाला है. 
ऑनलाइन बाजार के दो बड़े दिग्गज एमेजॉन और स्नैपडील आपकी इस दिवाली को खास बनाने के लिए हाजिर होंगे. कल एमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल और स्नैपडील के इलेक्ट्रॉनिक मंडे सेल होने वाली है. इस सेल में कस्टमर्स को पर्सनल डिवाइस, होम एप्लियंस और इलेक्ट्रॉनिक्स पर आकर्षण डिस्काउंट और ऑफर उपलब्ध होंगे.

एमेजॉन की 13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली सेल में आपको Yu स्मार्टफोन्स यूफोरिया और Yu यूरेका दोनो ही ओपेन सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे. और हालिया लॉन्च Yu यूनीक को भी कस्टमर्स बिना रजिस्ट्रेशन खरीद सकेंगे.

स्नैपडील ने अपनी इस सेल का नाम इलेक्ट्रॉनिक मंडे रखा है जिससे साफ है कि आपको इस सेल में हर के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर अच्छी खासी ठीट मिलने वाली है, इस सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसै डिवाइस को भी रखा जाएगा.

अगर आप इस त्यौहार कुछ नया लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कम पैसे में शानदार शॉपिंग करने का ये सबसे बेहतीन मौका हैwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age