SSC भर्ती परीक्षा में बदलाव

अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल-2015 की भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़िए।कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल-2015 (सीएचएसएल)
भर्ती के टीयर-वन परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है।आयोग की ओर से 1, 15 और 22 नवंबर को परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी। अब 1 और 15 नवंबर की परीक्षा तो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी, लेकिन 22 नवंबर का परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।आयोग की ही संयुक्त स्नातक स्तरीय-2015 मुख्य परीक्षा रविवार को शुरू होगी। (रिपोर्ट: अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद)विधानसभा चुनाव की वजह से इलाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बिहार में केंद्र नहीं बनाया गया है। सिर्फ इलाहाबाद और लखनऊ में परीक्षा होगी। दोनों जिलों में पंजीकृत 34500 अभ्यर्थियों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंवहीं, कर्मचारी चयन आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा में व्यापक नकल की शिकायत पर चार पांच केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी है। इनमें एक केंद्र इलाहाबाद का भी है, जिसकी दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त की गई है।इन केंद्रों पर अब 22 नवंबर को दोबारा परीक्षा होगी। चार अक्तूबर को हुई परीक्षा में कई केंद्रों पर नकल की शिकायत हुई थी। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया था।इस आधार पर इलाहाबाद के एक केंद्र की दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा कानपुर और मुज्जफरपुर के एक-एक तथा पटना के दो केंद्रों की सुबह की पाली की परीक्षा स्थगित की गई है।http://www.amarujala.com/
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age