प्रवीण दहिया गिरफ्तार, 2013 में एचटेट पेपर लीक केस में भी था शामिल

जींद : एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआइटी ने सोनीपत के फतेहपुर निवासी प्रवीण दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बरवाला रोड स्थित हिसार की नई पुलिस लाइन के पास से पुलिस ने दबोचा। हालांकि अपने परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र लीक करने का आरोपी माना जा रहा राजेंद्र रंधावा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जेबीटी शिक्षक पवन व अजय तथा कम्प्यूटर सेंटर संचालक गौरव भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। 1ओपन से बीए कर रहे प्रवीण की इस मामले में बारहवीं गिरफ्तारी है। प्रवीण एक रिश्तेदार सोनीपत के तेवड़ी निवासी मंजीत के माध्यम से जेबीटी शिक्षक पवन व अजय के भांजे नितेश के चांदनी चौक व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल हुआ और दो लाख रुपये में सौदा कर आंसर की हासिल की। उसने यह आंसर आगे पांच परीक्षार्थियों को दो-दो लाख रुपये में बेची थी। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।1हिसार रेंज के आइजी अनिल राव ने बताया कि जींद में 14 नवंबर को आंसर की मिलने के बाद उसी दिन डीएसपी सिटी दिनेश यादव के नेतृत्व में सीआइए इंजार्च इंस्पेक्टर र¨वद्र कुमार, एसटीएफ इंजार्च इंस्पेक्टर जीत सिंह बैनीलाल, इंस्पेक्टर तेजबीर सिंह, उप निरीक्षक ओम प्रकाश व साइबर सेल इंजार्च गुणपाल को शामिल कर एसआइटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि तेवड़ी निवासी मंजीत फतेहपुर में उसके परिवार में शादीशुदा है। मंजीत के कहने पर जेबीटी शिक्षक पवन व अजय ने उसे नितेश के चांदनी चौक व्हाट्सअपग्रुप में शामिल कराया। ग्रुप में शामिल होने के बाद अमित के साथ दो लाख रुपये में की का सौदा हुआ। सौदा होने के बाद आंसर की मिलने के बाद प्रवीण ने आंसर की दो-दो लाख रुपये में राजेश खासा, रवि, सचिन डबास, व मोनू मुरथल व मोहित इत्यादि को बेच दी। आइजी ने बताया कि प्रवीण की 2013 में रेवाड़ी से हुए पेपर लीक मामले में भी संलिप्ता सामने आई है तथा आरोपी से रेवाड़ी पुलिस भी पूछताछ करेगी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.