स्कूलों में 26 को मनेगा संविधान दिवस

स्कूलों में 26 को मनेगा संविधान दिवस
नई दिल्ली(ब्यूरो)। स्कूलों में बच्चों को संविधान के लागू होने के दिन के विषय में तो जानकारी होती है, लेकिन संविधान को किस दिन अपनाया गया इसकी जानकारी कम ही होती है। संविधान को अपनाने के इसी दिन की जानकारी और उसके महत्व को बच्चों को समझाने केलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कदम बढ़ाया है। सीबीएसई इस दिन के विषय में जानकारी देने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए हैं।
भारत में 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया, जबकि 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ। ऐसे में सीबीएसई ने स्कूलों को इसके महत्व के बारे में बताने के लिए कहा है। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को कहा गया है कि स्कूल प्रमुख संविधान दिवस केमहत्व केबारे में छात्रों को संक्षेप में संबोधित कर सकते हैं। छात्रों को इस दिन से जोड़ने के लिए स्कूल प्रमुखों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर बच्चों को शपथ दिलाएंगे।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित संदेश का वर्णन करने के लिए छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता भी स्कूलों को आयोजित करानी होगी। इस प्रतियोगिता में बच्चों में उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षकों को हर क्लास से बेस्ट तीन छात्रों का चयन करना होगा। स्कूल प्रमुख स्कूल में एक सभा आयोजित कर विजेता बच्चों की घोषणा करेंगे। विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र को संविधान दिवस 2015 का जश्न मनाने के तरीके से डिजाइन किया जाएगा। इस पूरे आयोजन की रिपोर्ट स्कूलों को 200 शब्दों के साथ सीबीएसई को भेजनी होगी।
सीबीएसई का फरमान
राष्ट्रीय गान के नियमों का सख्ती से पालन करें
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय गान से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई ने अपने निर्देशों में स्कूल प्रमुखों को कहा है कि वह राष्ट्रीय गान से संबंधित संविधान में निहित नियमों का पालन सख्ती से करें। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गान के नियमों की जानकारी बच्चों को दें। जिससे कि न केवल वह उनका पालन करें बल्कि दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.