यूटी पुलिस में नवंबर में 520 काॅन्स्टेबलों की भर्ती हाेगी। इनमें 50 फीसदी यानी 260 महिला काॅन्स्टेबलों की भर्ती होगी। स्टैंडिंग आॅर्डर चुके हैं। पहले आयु सीमा 18 से 23 साल थी। इस बार उम्र 2 साल बढ़ा दी है। यानी अब 25 साल। रेस पूरी करने के लिए समय बढ़ाया है। इंटरव्यू खत्म कर दिए गए हैं। पहले रेस 5 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी थी। अब 6 मिनट 15 सेेकेंड में पूरी करनी होगी। एक्ससर्विसमैन के लिए रेस का समय उम्र के हिसाब से रखा है।
इसके अलावा भर्ती की पेमेंट से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया को ऑन लाइन किया गया है। पहले उंगलियां उठती थीं कि इंटरव्यू के दौरान फेवर किया जाता है। अब इंटरव्यू के प्रोसेस को हटा दिया है।
पहले भर्ती में 10 नंबर इंटरव्यू के होते थे। अब 100 नंबर का सीधा एग्जाम होगा। एग्जाम नेगेटिव मार्किंग के साथ होगाwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
इसके अलावा भर्ती की पेमेंट से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया को ऑन लाइन किया गया है। पहले उंगलियां उठती थीं कि इंटरव्यू के दौरान फेवर किया जाता है। अब इंटरव्यू के प्रोसेस को हटा दिया है।
पहले भर्ती में 10 नंबर इंटरव्यू के होते थे। अब 100 नंबर का सीधा एग्जाम होगा। एग्जाम नेगेटिव मार्किंग के साथ होगाwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment