अध्यापक संघ व ड्राइंग टीचर्स का परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन
जींद संवाददाता : वर्ष 2010 में नियुक्त ड्राईग टीचर्स ने 29.11.2015 को दोबारा से ली जा रही डार्इंग टीचर्स की परीक्षा के विरोध में जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा।
इस अवसर पर अध्यापकों को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार हर रोज किसी न किसी अध्यापक को बहाना बना कर घर भेजने पर लगी हुई है। अब लगभग 6 सालों की सेवा करने के बाद वर्ष 2010 में नियुक्त ड्राईग टीचर्स की दोबारा से परीक्षा लेने का तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है। इसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करेगा और 25 नवम्बर को करनाल में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की रैली में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। अध्यापक संघ हर स्तर पर प्रभावित अध्यापकों के साथ है व किसी भी अध्यापक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । ज्ञापन के माध्यम से अध्यापकों ने मांग कि की छह वर्ष की सेवा के उपरांत अब दोबारा से परीक्षा लेना जायज नहीं है व सरकार तुरंत इस आदेश को वापस ले । इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रैस सचिव भूप सिंह वर्मा ,हरिश , सुभाष मैहरा , सुरेश , योगेश, ओमप्रकाश , जितेंद्र , सुनील , जगमती , पूनम , सोनम , असिमा व सैकड़ों प्रभावित अध्यापक मौजूद थे ।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
जींद संवाददाता : वर्ष 2010 में नियुक्त ड्राईग टीचर्स ने 29.11.2015 को दोबारा से ली जा रही डार्इंग टीचर्स की परीक्षा के विरोध में जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा।
इस अवसर पर अध्यापकों को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार हर रोज किसी न किसी अध्यापक को बहाना बना कर घर भेजने पर लगी हुई है। अब लगभग 6 सालों की सेवा करने के बाद वर्ष 2010 में नियुक्त ड्राईग टीचर्स की दोबारा से परीक्षा लेने का तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है। इसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करेगा और 25 नवम्बर को करनाल में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की रैली में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। अध्यापक संघ हर स्तर पर प्रभावित अध्यापकों के साथ है व किसी भी अध्यापक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । ज्ञापन के माध्यम से अध्यापकों ने मांग कि की छह वर्ष की सेवा के उपरांत अब दोबारा से परीक्षा लेना जायज नहीं है व सरकार तुरंत इस आदेश को वापस ले । इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रैस सचिव भूप सिंह वर्मा ,हरिश , सुभाष मैहरा , सुरेश , योगेश, ओमप्रकाश , जितेंद्र , सुनील , जगमती , पूनम , सोनम , असिमा व सैकड़ों प्रभावित अध्यापक मौजूद थे ।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment