एचटेट को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी डीसी एसपी की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को 14 और 15 नवंबर को होनी वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के
लिए प्रदेश में 625 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 568 केंद्र पैन आधारित परीक्षा के लिए तथा 57 केंद्र कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए हैं। प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर आधारित केंद्र स्थापित किये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को एचटेट परीक्षा को चुनौती के रूप में लेने को कहा। परीक्षा में प्रदेश के 4.60 लाख विद्यार्थी भाग ले रहें हैं, जिनमें जेबीटी के 1.44 लाख विद्यार्थी, टीजीटी के 1.81 लाख और पीजीटी के 1.37 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment