तबादले के लिए सिफारिशों से विज तंग, अब निलंबित करेंगे
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तबादलों के लिए आ रही अर्जियों और सिफारिशों से तंग आ चुके हैं। अब उन्होंने कहा है कि तबादलों के लिए सिफारिश लगाने अथवा आवेदन करने वालों को निलंबित करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा चिकित्सकों के तबादलों के लिए साफ्टवेयर तैयार करा रहे हैं। इसके बाद तबादला प्रक्रिया में नियमों का अनुपालन किया जाएगा। विज के अनुसार विभाग के अनेक कर्मचारी अपने तबादलों के लिए प्रतिदिन उनके पास आते हैं। इससे न केवल विभाग का कार्य बाधित होता है और कार्य क्षमता में भी कमी आती है। मंत्री ने बताया कि सरकार ने आम तबादलों पर रोक लगा रखी है। इसलिए किसी भी कर्मचारी को अपने तबादले के लिए भागदौड़ नहीं करनी चाहिए। कर्मचारियों की सुविधा के लिए तबादला प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग नया सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहा है। विज ने कहा कि इसके बावजूद यदि विभाग का कोई कर्मचारी, अधिकारी या चिकित्सक तबादला आवेदन करता है तो आवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तबादलों के लिए आ रही अर्जियों और सिफारिशों से तंग आ चुके हैं। अब उन्होंने कहा है कि तबादलों के लिए सिफारिश लगाने अथवा आवेदन करने वालों को निलंबित करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा चिकित्सकों के तबादलों के लिए साफ्टवेयर तैयार करा रहे हैं। इसके बाद तबादला प्रक्रिया में नियमों का अनुपालन किया जाएगा। विज के अनुसार विभाग के अनेक कर्मचारी अपने तबादलों के लिए प्रतिदिन उनके पास आते हैं। इससे न केवल विभाग का कार्य बाधित होता है और कार्य क्षमता में भी कमी आती है। मंत्री ने बताया कि सरकार ने आम तबादलों पर रोक लगा रखी है। इसलिए किसी भी कर्मचारी को अपने तबादले के लिए भागदौड़ नहीं करनी चाहिए। कर्मचारियों की सुविधा के लिए तबादला प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग नया सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहा है। विज ने कहा कि इसके बावजूद यदि विभाग का कोई कर्मचारी, अधिकारी या चिकित्सक तबादला आवेदन करता है तो आवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।www.facebook.com/teacherharyana
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment