अब अध्यापकों को प्लान बजट से मिलेगा वेतन

अब अध्यापकों को प्लान बजट से मिलेगा वेतन
करनाल। प्रदेश में नवनियुक्त अध्यापकों को अब रमसा (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) की बजाय प्लान बजट से वेतन दिया जाएगा। सरकार ने हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की मांगों को मानते हुए अगले महीने से मिलने वाले वेतन को प्लान बजट से देने का निर्णय लिया है। सोमवार को हसला के पदाधिकारियों व सीएम के ओएसडी अमरेंद्र सिंह के बीच हुई
करीब दो घंटे की वार्ता के बाद ओएसडी ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए जल्द ही लागू करवाने भी आश्वासन दिया है। आश्वासन के बाद हसला ने चार नवंबर को होने वाली गेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया है और सरकार के सकारात्मक रवैया पर आभार जताया है। हसला के जिला प्रधान बीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के नव नियुक्त अध्यापकों को अब तक रमसा के तहत वेतन दिया जा रहा था। इससे उन्हें वेतन समय पर नहीं मिल रहा था। अब सरकार ने प्लान बजट से वेतन देने की बात कहकर उनकी सभी समस्याओं का हल कर दिया है। इस मौके पर राज्य संगठन सचिव सतीश गौतम, सतबीर आर्य, सुभाष कांबोज, बदनारा, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age