रद होगी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा !

रद होगी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा !
जागरण संवाददाता, रोहतक : पेपर लीक का दावा ठोक सुप्रीम कोर्ट से एआइपीएमटी परीक्षा रद कराने में सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस एक बार फिर इसी राह पर निकली है। इस बार पुलिस ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) परीक्षा रद कराने की ओर कदम बढ़ाया है। पेपर और आंसर-की लीक के पुख्ता सुबूत लेकर रोहतक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अब यह देखना होगा कि टीम पेपर लीक के दावे को कितने पुख्ता ढंग से पेश कर पाती है।
एक तरफ पुलिस एसएससी पेपर लीक केस से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है, दूसरी ओर पूरे गोरखधंधे से एसएससी को अवगत कराने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस की एक टीम दिल्ली के लोधी रोड स्थित एसएससी के मुख्य कार्यालय के लिए रवाना कर दी गई है। यह टीम एसएससी को पेपर लीक के पूरे मामले से अवगत कराएगी। टीम एसएससी को आरोपियों से मिले सुबूत उपलब्ध कराएगी। वहीं, एसएससी के प्रश्न-पत्र की प्रति की भी मांग करेगी। इसके बाद आधिकारिक व कानूनी रूप से प्रश्नों का आंसर-की से मिलान किया जाएगा। पुलिस पुख्ता सुबूतों के आधार पर एसएससी की परीक्षा रद करने की भी मांग करेगी।
एसएससी का रुख होगा महत्वपूर्ण
एसएससी के अधिकारी पुलिस के दावे पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं यह देखने वाली बात होगी। इससे पहले एआइपीएमटी पेपर लीक केस में सीबीएसइ का रुख पुलिस के दावे से उलट था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले सीबीएसइ यह स्वीकारने को तैयार नहीं था कि एआइपीएमटी पेपर लीक हुआ है।
परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति
एसएसपी परीक्षा में बैठने वाले क्षेत्र के परीक्षार्थियों में पेपर लीक केस का खुलासा होने के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वह इस संबंध में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। कुछ परीक्षार्थियों को पेपर लीक की बात पर यकीन नहीं हो रहा तो कुछ छात्र अपने भविष्य को लेकर ¨चतित दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना कर दी गई है। यह टीम आंसर-की लीक से संबंधित पूरे मामले की जानकारी एसएससी के अधिकारियों को देगी। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद परीक्षा रद कराने की मांग की जाएगी।
-विजेंद्र, डीएसपी हेडक्वार्टरwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.