सी टेट 2017 के लिए आवेदन करे



देशभर में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करेगा.
परीक्षा की तिथि :-


14 मई 2017 (पेपर द्वितीय 9:30) से 12 बजे अपराह्न
14 मई 2017 (पेपर प्रथम अपराह्न) 2:00 से 4:30 बजे

महत्वपूर्ण तिथियां :-

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 16 मार्च 2017 से 07 अप्रैल 2017 तक आवेदन करें
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 09 अप्रैल सांय 05:00 बजे तक फ़ीस कन्फर्म करें
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तिथि : 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक त्रुटि सुधार करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि :- एडमिट कार्ड प्राप्ति हेतु 1 मई प्रातः 11 बजे से ले सकते हैं
कैसे करें आवेदन :- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेना होगा. इस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करके बैंक ड्राफ्ट के साथ सीबीएसई सीटीईटी यूनिट को भेजना है. अगर शुल्क चालान के माध्यम से भुगतान किया है तो चालान की मूल प्रति भी इस कार्यालय को भेजनी होगी. ऑनलाइन आवदेन करने के लिए छात्र सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.====================================
NOTIFICATION
The schedule of CTET conducted in 2016 is as under:
i). 9 th Edition of CTET will be held on 21st February 2016 (Sunday)
 ii). 10th Edition of CTET will be held on 18th September 2016 (Sunday)
Detailed schedule of test
to be conducted in February will be notified shortly candidates are advised to visit CTET website www.ctet.nic.in & CBSE website www.cbse.nic.in for latest update about test.
Notification for CTET 2016
CTET answer key
CTET latest news click here

CTET previous question papers

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

See Also

Education News Haryana topic wise detail.