प्रदेश में अगले साल शुरू होंगे 15 नए बहुतकनीकी संस्थान
चंडीगढ़ : जुलाई 2016 से प्रदेश में 8 नए बहुतकनीकी संस्थान शुरू हो जाएंगे। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के कोष से नीमका (फरीदाबाद), शेरगढ़(कैथल), इंद्री (मेवात), मंडकोला (पलवल), मलाब (मेवात), छपार (भिवानी),जमालपुर शेखों (फतेहाबाद) में बहुतकनीकी संस्थान बनवाए जा रहे हैं। नीमका, इंद्री मलाब में निर्माण पूरा होने वाला है। तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता अनुमति मिलने के बाद दाखिला शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के कोष से 7 बहुतकनीकी संस्थान खोलने की मंजूरी मिली है। इनमें से दो राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका (कैथल) लिसाणा (रेवाड़ी) में शुरू किए जा चुके हैं। हथनीकुंड (यमुनानगर), उमरी (कुरुक्षेत्र), जाट्टल (पानीपत), ढांगर (फतेहाबाद) और नानकपुर (पंचकूला) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हथनीकुंड, उमरी, जाट्टल ढांगर में वर्ष 2016 में दाखिला शुरू हो सकता है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment