प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में किसानों की भूमि को सेटेलाइट तक पहुंचाने की इच्छा जताई। हरियाणा ने इस लाभकारी कार्य को सिरे चढ़ाने का जिम्मा सबसे पहले उठा लिया है। प्रदेश के गांवों की पूरी जानकारी एक नक्शे पर मिले इसके लिए एक
मैप तैयार किया गया है।
इससे गांव में किसी प्रकार काम के लिए कागज खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (हरसैक) ने सभी 6700 गांवों के मैप तैयार कर लिए है। मैप तैयार होने के बाद हरियाणा देश में पहला राज्य बन गया है जिसके सभी गांव के सेटेलाइट मैप तैयार किए गए है। इसके अलावा चार अन्य राज्यों में भी यह काम चल रहा है।
हरसैक ने करीब चार साल पहले इस पर काम करना शुरू किया था। इसमें सभी गांव का डिजिटल मैप तैयार करना था। कड़ी मेहनत के बाद 6700 गांवों के मैप तैयार किए है। इन्हें ऑनलाइन भी कर दिया गया।
क्या होगा फायदा
मैप बनने से अब किसी भी जिले के अधिकारी गांव के अनुसार उसका फायदा उठा सकेंगे। मैप में आबादी, रोड, कच्चे रोड, ड्रेनेज, पंचायती जमीन, जंगल, कितनी जमीन पर खेती, कितनी खाली, जोहड़, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल व अस्पताल आदि सभी की जानकारी दी गई है। इससे पंचायती जमीन का भी अधिकारियों के पास रिकार्ड रहेगा।
इन राज्यों में शुरू हुआ था काम1हरियाणा के अलावा देश में वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में काम चल रहा था। इसमें हरियाणा ने बाजी मारते हुए सभी गांवों का मैप तैयार कर दिया। बाकी चार राज्यों में अभी काम चल रहा है।
अधिकारियों के साथ बैठक आज
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment