पुलिस को अब अन्य कर्मचारियों की तरह सप्ताह में एक दिन विश्रम मिलेगा।

 थाना प्रभारी को सूचना देकर वह लिखित में 23 घंटे परिवार के साथ रह सकेंगे। यह सुविधा मुलाजिम से लेकर एसएचओ तक के अधिकारी को मिलेगी।1 इसका पानीपत के 1500 कर्मचारियों सहित रेंज के चारों जिले रोहतक, सोनीपत, झज्जर की करीब सात हजार पुलिस कर्मी को लाभ मिलेगा। पानीपत सहित इन जिलों में सप्ताहांत विश्रम की छुट्टी 1 दिसंबर से विधिवत शुरू कर दी गई है।1गौरतलब है कि पुलिस की नौकरी 24 घंटे की होती है। दिनरात काम के बोझ से वे परेशान रहते हैं। रात में गश्त और दिन में बैंक सहित दुर्घटना और मारपीट की घटना में व्यस्त होने से उनकी नींद पूरी नहीं होती है। शरीर बोङिाल व थका सा लगता है। वे सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं, लेकिन मजबूरी में उन्हें काम करना पड़ता है। कई बार तो लगातार ड्यूटी से थककर मुलाजिम बीमार भी पड़ जाते हैं। रोहतक रेंज के आइजी श्रीकांत जाधव के आदेश के बाद इसे पूरे रेंज में लागू कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age