HBSE online date for 11th class extended upto 14Dec

नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों का डाटा ऑनलाइन की डेट बढ़ी 

जागरण संवाददाता, भिवानी: सभी राजकीय व प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों से कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा-2016 के लिए प्रश्र-पत्र छपवाने के लिए विषयवार छात्रों की संख्या / डॉटा ऑनलाइन लेने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2015 से बढ़ाकर 14 दिसम्बर, 2015 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि यह डॉटा शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर लिया जा रहा है। इसके लिये प्रति छात्र निर्धारित शुल्क 50/- रूपये है, जिसका ऑनलाईन व ऑफलाईन शुल्क दोनों तरह से भुगतान किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि बिना शुल्क भेजी गई सूचना शून्य मानी जाऐगी। बढ़ाई गई तिथि केवल उन विद्यालयों के लिए है, जिन्होंने अपने छात्रों की संख्या / डॉटा बिल्कुल नहीं भेजी है। यदि किसी विद्यालय ने शेष छात्रों की संख्या शामिल करवानी है या भेजे गये डॉटा में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाना है तो संबंधित विद्यालय का प्रतिनिधि कार्यालय में आकर सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी शाखा में व्यक्तिगत तौर पर शुद्धि करवायें तथा बकाया शुल्क का यदि देय हो तो बोर्ड कार्यालय में मैनवली जमा करवायें। बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्णित अंतिम तिथि के बाद भी कोई सूचना न देने पर यह कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा तथा विद्यालय द्वारा भेजी गई छात्र संख्या अनुसार ही प्रश्र-पत्र संबंधित विद्यालय को उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस अवधि के बाद किसी भी विद्यालय को कोई अतिरिक्त समय इस बारे नहीं दिया जायेगा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.