18 महीने पहले हुआ था चयन, अभी तक नहीं मिली नियुक्ति
आक्रोश : 9455 चयनित जेबीटी अध्यापकों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन9455 चयनित जेबीटी अध्यापक हरियाणा द्वारा सीएम के नाम स्वास्थ्य एवं युवा खेल मंत्री के निवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया गया। हालांकि इस दौरान मंत्री अपने निवास पर नहीं मिले। इसलिए उनके स्थान पर अम्बाला के तहसीलदार मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चयनित अध्यापकों ने मांग करते हुए बताया कि हमारी चयन सूची जारी हुए 18 महीनों हो चुके हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी हमें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 29 मार्च 2015 को हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिला था।
इस दौरान वादा किया गया था कि आपको 77 कार्य दिवस में नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। लेकिन नियुक्ति संबंधी कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। अगर जल्द ही हमें नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तो हमें मजबूरन आत्मदाह जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इसके लिए सरकार दोषी होगी। इसलिए जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाकर नियुक्ति पत्र जारी करवाएं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment