New selected jbt joining सपरिवार आमरण अनशन करेंगे जेबीटी

सपरिवार आमरण अनशन करेंगे जेबीटी

पूर्व प्रदेश की पूर्व सरकार में चयनित हुए 9455 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 26 जनवरी तक वर्तमान सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर 27 जनवरी से नवचयनित अध्यापक परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठेंगे और जरूरत पडऩे पर आत्मदाह भी कर सकते हैं।
यह ऐलान शनिवार को मधुबन पार्क में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में किया गया। नवचयनित 9455 जेबीटी द्वारा हाल ही में एक संगठन का गठन किया, जिसके बाद करीब 40 दिन से नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल पंचकुला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना लगाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए जेबीटी के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में प्रदेशभर से 9455 जेबीटी का चयन कर दिया था।
आत्मदाह की दी धमकी
हिसार शहर में मंडल स्तरीय बैठक हुई। बैठक में संगठन के प्रवक्ता विरेन्द्र गोयत ने कहा कि 26 जनवरी तक नियुक्ति को लेकर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर 27 जनवरी को परिवारसहित आमरण अनशन पर बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो आत्मदाह भी करेंगे।
Also see- 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.