647 Post- Assistant professor recruitment Haryana 2016
असिस्टेंट प्रोफसेर की वेकेंसी निकली, भरे जाएंगे 1647 पद
सरकार ने 1647 खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालयों में 82 लिपिकों, 14 सहायकों, 118 चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी भरने के लिए मांग पत्र भेज दिया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग में 61 जेएलए, 25 तबला वादक, 10 छात्रावास अधीक्षकों (चार महिला व छह पुरुष), लेबोरेटरी अटेंडेंट के खाली पदों को भी भरा जाएगा। इसके अलावा करनाल में एनसीसी अकादमी, जबकि नूंह (मेवात) में एनसीसी की कन्या बटालियन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। एनसीसी कैडेटों के रिफ्रेशमेंट भत्ते को बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है।
प्रदेश भर में खुलेंगे 5 नए महाविद्यालय
प्रदेश सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान पांच नए महाविद्यालयों की शुरुआत की है। जबकि 14 नए महाविद्यालय खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पांच महाविद्यालयों में
प्रदेश भर में खुलेंगे 5 नए महाविद्यालय
प्रदेश सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान पांच नए महाविद्यालयों की शुरुआत की है। जबकि 14 नए महाविद्यालय खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पांच महाविद्यालयों में
- राजकीय महाविद्यालय, भूना (फतेहाबाद),
- राजकीय महिला महाविद्यालय, पुन्हाना (मेवात),
- राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी गुजरान (फरीदाबाद),
- राजकीय महिला महाविद्यालय, अटेली (महेंद्रगढ़) और
- राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलेवा, मानेसर, उकलाना, गुहला-चीका, शहजादपुर, जुंडला, कुरुक्षेत्र, कुरुथला, कनीना, सोनीपत में राजकीय कन्या महाविद्यालय व छिल्लरो, कालांवाली, मोहना और रानियां में राजकीय महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए वर्ष 2015-16 में 100 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण व अनुरक्षण स्कीम के तहत दो करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
s www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment