Biometric system in schools - Haryana


नए सिरे से लगेगा स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम
जागरण संवाददाता, गुड़गांव :स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को बढ़ाने व नियमित करने के लिहाज से विभाग ने बायोमीट्रिक
सिस्टम लगवाया। हाल ही में विभाग ने फेल हुए सिस्टम की सुध ली व जिले में नए तरीके से बायोमीट्रिक सिस्टम को लगवाने के आदेश दिए। इसके बाद विभाग ने आदेश दिए हैं कि अब शिक्षकों की हाजिरी को सीधा ट्रेजरी विभाग से लिंक किया जाएगा ताकि उनकी छुंिट्टयों आदि का सीधा पता लग सके।
शिक्षकों की छुंिट्टयों की पूरी पूरी जानकारी शिक्षा विभाग के वेतन प्रभाग को सीधे-सीधे मिल सकेगी। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है कि ताकि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यो का बोझ हटाया जा सके। पहले वेतन बनवाने के लिए स्कूलों को बिल आदि भेजने होते थे, ऐसे में काफी कागजी काम करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बायोमीट्रिक मशीन सीधे तौर पर विभाग से लिंक होगी, जिससे वहां पूरा डाटा रहेगा कि किस दिन शिक्षक ने अवकाश किया और किस दिन वह स्कूल में उपस्थित था। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक के मुताबिक, अध्यापकों का वेतन विभाग से ही बनता था और अब सीधा वेतन विभाग से लिंक किए जाने के बाद भी वहीं से बनेगा।हाल ही में प्रदेश भर के स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें फिर से लगाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में जिले के स्कूलों में भी यह मशीने लगाने का काम शुरू हो गया था। जिले के सरकारी स्कूलों में 417 बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जानी थी। जिन स्कूलों में स्टाफ की संख्या दस है वहीं एक, जहां दस से अधिक व बीस तक है वहां दो व बीस से ऊपर स्टाफ वाले स्कूलों में तीन मशीनें लगाने के निर्देश दिए गए थे। प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में जहा बायोमीट्रिक सिस्टम लग चुके हैं, वहीं कई जिलों के स्कूलों में यह सिस्टम लगाया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में नए सिरे से बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा रही हैं, ताकि अध्यापकों की हाजिरी ऑनलाइन हो सके। इससे अध्यापकों की मनमानी पर रोक लग सकेगी। शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक, मिडल, हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने की योजना है। फिलहाल पहले चरण में हाई स्कूलों और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में ही बायोमीट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। प्राथमिक और मिडल स्कूलों में दूसरे चरण में सिस्टम लगाए जाएंगे। गुड़गांव के स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने कार्य चल रहा है। जिला के 49 हाई स्कूल और 69 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 417 बायोमीट्रिक मशीने लगाई जानी हैंwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
biometric attendance system rules and letters

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.