HOS result declared 10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय अक्तूबर-2015 की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) व सब्जैक्ट टू क्लीयर (एसटीसी) परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया।
08/01/2016HOS Senior Secondary Examination Result October 2015NOW AVAILABLE
08/01/2016HOS Secondary Examination Result October 2015NOW AVAILABLE

12th HOS result

10TH HOS RESULT
इन परिणामों में दसवीं में जहां लड़के लड़कियों पर हावी रहे, वहीं बारहवीं में लड़कियों ने
बाजी मार व लड़कों को पछाड़ा।
परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से पता कर सकते हैं।
बोर्ड सचिव धीरेन्द्र ने बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल रिजल्ट में सेकेंडरी अक्तूबर की परीक्षा का परिणाम 40.59 फीसदी तथा सीनियर सैकेंडरी अक्तूबर परीक्षा का परिणाम 56.75 फीसदी रहा। सैकेण्डरी (सीटीपी व एसटीसी) की परीक्षा में 32 हजार 439 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 13 हजार 166 परीक्षार्थी पास हुए।
सीनियर सैकेण्डरी (सीटीपी व एसटीसी) की परीक्षा में 26 हजार 653 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 15 हजार 125 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 7282 छात्राओं में से 4360 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 59.87 रही है, जबकि 19,371 छात्र बैठे थे, जिनमें से 10,765 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 55.57 रही है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.