स्कूलों में छापे:
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने करनाल जिले के 18 स्कूलों
में असोसिएट डायरेक्टर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस
के मौके पर दौरा किया। जिसमे से 3 स्कूल
घरौंडा, 6 स्कूल निसिंग 6 करनाल और 3
नीलोखेड़ी ब्लॉक के थे। इस मौके पर असोसिएट
डायरेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि विभाग
ने सभी स्कूलो को गणतंत्र दिवस मनाने के साथ
साथ अभिभावक अध्यापक मीटिंग करने का भी
आदेश दिया था । सभी स्कूलों में आज 2 बज कर
30 मिनट तक रहने का आदेश था। लेकिन आज 18
स्कूलों के औचक निरीक्षण करने के बाद पता
चला है की विभाग के आदेशों का पालन नही
किया गया। इस पर हमने करनाल के सभी स्कूलों
से उनके हाजरी रजिस्टर की कॉपी और मशीनों
का रिकार्ड तलब किया है। आदेश शाम तक सभी
स्कूलों के मुखिया तक ज़िला शिक्षा
अधिकारी और ज़िला प्राथमिक शिक्षा
अधिकारी के माध्यम से पहुँच जाएंगे। जिन भी
अध्यापकों ने आदेशों के पालन में कोताही बरती
होगी उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की
जायेगी। उन्होंने बताया कि पूरे ज़िले का
हाजरी रिकार्ड जल्द ही मंगवाया गया है सभी
ज़िला शिक्षा अधिकारियों को 7 दिन का
समय दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment