Best employee award in Haryana

सरकार अपने कर्मचारियों को देगी बेस्ट ‘बेस्ट इम्प्लाइज अवार्ड’
चंडीगढ़. प्रदेशसरकार जल्दी ही अपने कर्मचारियों के लिए ‘बेस्ट इंप्लाइज अवार्ड’ शुरू करेगी। यह अवार्ड हर साल प्रत्येक विभाग में उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो नियमित रूप से दफ्तर आएंगे और जिनका दफ्तर में आने वाले सामान्य लोगों के साथ अच्छा व्यवहार होगा। विभाग या सरकार के कामकाज में बदलाव के साथ-साथ उस कर्मचारी को नए सुझाव देने होंगे। सरकार हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने पर भी विचार कर रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-गवर्नेंस पुरस्कार शुरू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरीज की मीटिंग में यह फैसला किया गया।
10 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की होगी डेली मॉनीटरिंग 
तयकिया कि 10 करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की डेली बेसिस पर मॉनीटरिंग और बारीकी से जांच की जानी चाहिए। इसके लिए सीएमओ में एक डैडिकेटेड सेल बनाया जाएगा। हालांकि विभिन्न विभागों के बीच तालमेल और प्रोजेक्टों की मॉनिटरिंग के लिए सेक्रेटेरिएट में मॉनीटरिंग एंड कोआर्डिनेशन सेल पहले से ही बना हुआ है। इसमें एक प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी को इंचार्ज बनाया हुआ है। निर्देश दिए कि वर्तमान में लागू की जा रही योजनाओं की ग्रामवार सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोग इनकी प्रगति के बारे में जान सकें। सीएम ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मोरनी में हर्बल फॉरेस्ट, शिवालिक की तलहटी में जल दोहन ढांचों, फरीदाबाद में नलकूपों की स्थापना एवं रैनी वेल निर्माण, नूंह में जलापूर्ति संवर्धन योजना, नल्हर मेडिकल कॉलेज और कॉमन सर्विस सेंटरों के काम की भी समीक्षा की है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.