Bio metric attendance in colleges

अब प्रवक्ता व कर्मचारी नहीं मार सकेंगे फरलो
.सुरेश सोलंकी, भट्टूकलां- सरकार धीरे-धीरे सभी विभागों को ऑनलाइन कर रही है। शिक्षा विभाग ने पहले सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीने लगाई ताकि अध्यापक फरलो न मार सके। लेकिन अब राजकीय महाविद्यालयों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी
शुरू हो गई। अब प्रवक्ताओं को समय पर आना होगा और समय के अनुसार ही घर जाना होगा। अधिकतर देखा जाता है कि कॉलेजों में प्रवक्ता समय पर नहीं आते और जल्द ही घर चले जाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
See Bio metric rules in Haryana
भट्टूकलां कॉलेज में हाजिरी शुरू
राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में नववर्ष से बायोमीट्रिक हाजिरी शुरु कर दी गई है। इसके बाद यहां अब प्रवक्ता व कर्मचारी समय पर आने पर मजबूर हो गये है। कई कर्मचारी इस मशीन के लगने से खुश है, तो कई निराश भी है। लेकिन बायोमीट्रिक मशीन के लगने से कॉलेज के काम काज में प्रगति होगी।
महाविद्यालय में ये हैं स्टाफ
राजकीय महाविद्यालय में 38 कर्मचारियों का स्टाफ है। इसमें 8 चतुर्थ कर्मचार, 15 प्रवक्ता व 15 अन्य कर्मचारी शामिल है। इन सभी को अब बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही महीने की पगार मिलेगी। हाजिरी लगवाने के लिए नोडल अधिकारी राजा राम की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वे सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाये।
शिक्षा स्तर में होगा सुधार
कॉलेज में नववर्ष से बायोमीट्रिक मशीन लगा दी गई है। इसके लगने से शिक्षा में सुधार होगा। चतुर्थ कर्मचारियों को सुबह 8 बजे आना होगा। वहीं प्रवक्ता का समय 9 बजे तक रखा गया है। सभी कर्मचारियों व स्टाफ सदस्यों को आने जाने के समय अंगूठा लगाना होगा। जो कर्मचारी मशीन में हाजिरी नहीं लगाएगा उस दिन का वेतन नहीं मिलेगा।
-वजीर ¨सह, ¨प्रसिपल, भट्टूकलां कॉलेज।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age