जारी रहेंगे स्कूलो पे हमले -

पाकिस्तानी तालिबान के एक शीर्ष कमांडर ने शुक्रवार को 4 लड़ाकों का विडियो जारी किया है। उसने बताया कि इन लड़ाकों ने ही बुधवार को पाकिस्तान की बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हमला कर 20 लोगों को मार डाला था। विडियो में धमकी दी गई है कि भविष्य में स्कूलों पर और हमले किए जाएंगे।
हालांकि, यह फुटेज तालिबान के नेतृत्व में दरार के संकेत भी दे रही है, क्योंकि तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता ने यूनिवर्सिटी पर हमले में संगठन की भूमिका से इनकार किया है। बुधवार सुबह चार आतंकियों ने बाचा खान यूनिवर्सिटी में घुसकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। सेना के ऑपरेशन में चारों आतंकियों को मार गिराया गया।
तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खोरासनी ने एक लिखित बयान जारी किया, जिसमें इस हमले को इस्लाम-विरोधी बताते हुए इसमें तालिबान की भूमिका से इनकार किया गया। लेकिन, उसी दिन तालिबानी गुट कमांडर उमर मंसूर ने रॉयटर्स को बताया कि उसके लड़ाकों ने कैंपस को निशाना बनाया, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को सरकार और सेना जॉइन करने के लिए तैयार कर रही है। 
मंसूर को मुल्ला फजलूल्लाह का करीबी माना जाता है। फजलूल्लाह पाकिस्तान में लड़ रहे एक तालिबानी गुट का नेता है। जारी हुए विडियो में मंसूर लंबी दाढ़ी में हैं और चेतावनी भरे लहजे में उंगली दिखा रहा है। विडियो में कहा गया, 'अब हम छावनियों पर हमला करके सैनिकों को, कोर्ट में वकीलों को और संसद में नेताओं को नहीं मारेंगे। हम उन्हें वहां मारेंगे, जहां वो तैयार किए जाते हैं। स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज... जो उनकी नींव रखते हैं। स्कूलों और यूनिवर्सिटीज पर हमारे हमले जारी रहेंगे।' 
इस विडियो में उन चार हमलावरों को भी दिखाया गया, जिन्होंने यूनिवर्सिटी पर हमला किया था। इनमें से दो किशोर हैं जो गोली चलाने का अभ्यास कर रहे हैं। यह उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा था। दिसंबर, 2014 में पेशावर के मिलिट्री स्कूल में तालिबानी हमले के बाद पाकिस्तान ने सैकड़ों आतंकियों को मारा और गिरफ्तार किया है। पेशावर हमले में तालिबानी आतंकियों ने 134 बच्चों की हत्या की थी। 
पाकिस्तानी तालिबान सरकार गिराने और अपनी व्याख्या के मुताबिक सख्त इस्लामी कानून लागू करने के लिए लड़ रहा है। इसका अफगानी तालिबान से भी संपर्क है, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले से पहले पूरे देश में आतंक का पर्याय रहा। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.