सरकार के खिलाफ गरजे जेबीटी, पैदल मार्च निकाल हाउसिंग बोर्ड में दिया धरना

सरकार के खिलाफ गरजे जेबीटी, पैदल मार्च निकाल हाउसिंग बोर्ड में दिया धरना

.जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र न दिए जाने के विरोध में 9455 चयनित जेबीटी ने बुधवार को दोबारा भाजपा सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला और हाउसिंग बोर्ड चौक चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दिया। एलीमेंटरी एजुकेशन के निर्देशक से मुलाकात के बाद भी जेबीटी की समस्या का हल नहीं निकला और अब 7 फरवरी के बाद टीचर आदोलन को नया रूप देंगे। बुधवार दोपहर को सेक्टर 5 स्थित हैफेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन क्त्रमिक अनशन पर बैठे टीचरों ने धरनास्थल से चंडीगढ़ के लिए कूच किया। जैसे ही जेबीटी टीचर हाउसिंग बोर्ड के पास पहुंचे तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक लिया। इसके बाद यह लोग यहीं पर धरने पर बैठ गए। लगभग दो घटे तक टीचर चंडीगढ़ जाने के लिए अड़े रहे। इसके बाद डीएसपी कृष्ण कुमार को जेबीटी ने सीएम के विशेष प्रधान सचिव या एलीमेंटरी एजुकेशन के डायरेक्टर रोहताश खरब से मुलाकात करवाने की माग रखी। इसके बाद पुलिस ने जेबीटी के धरने के चलते शिष्टमंडल किशोर जावलिया, धर्मवीर लठवाल, जितेंद्र चोपड़ा, वीरेंद्र, किरमलिक, सोनिया को रोहताश खरब से मिलवाया। मुलाकात में डायरेक्टर ने कोई भी आश्वासन देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि जेबीटी का मामला कोर्ट में पेंडिंग है तब तक कुछ नहीं कर सकते। टीचरों ने डायरेक्टर से गेस्ट टीचरों की तर्ज कंडीशनल नियुक्ति की माग की, लेकिन उसे भी नकार दिया गया।
पिछले साल आउट हुई थी लिस्ट, दो बार दिया गया आश्वासन
पिछले साल 14 अगस्त को 9455 जेबीटी की लिस्ट आउट हुई थी पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए, जिस कारण जेबीटी ने धरना प्रदर्शन किया था, तो उन्हें सरकार द्वारा यह आश्वासन मिला कि एक जुलाई तक उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। जब जुलाई में भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उन्होंने दोबारा से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उस समय मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया, पर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जिसके विरोध में उन्होंने यह अनिश्चितकालीन क्त्रमिक अनशन शुरू किया था।
सांसदों और विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन
अब 7 फरवरी तक यदि कोई हल नहीं निकला तो विधानसभा क्षेत्रों में धरने, प्रदर्शन, विधायकों एवं सासदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे, साथ ही पुतले फूंकेंगे। मौके पर अमरीक सिंह, आनंद, प्रदीप श्योराण, धर्मेंद्र स्वामी, बलजीत दून, प्रोमिला बागड़, प्रीति, मधु शर्मा वत्स आनंद कोसली, वीरेंद्र धनखड़, अनिल धनखड़, दिनेश, जितेंद्र मलिक, सन्नी देवी उपस्थित थे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age