चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी एफआइआर दर्ज


चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी एफआइआर दर्ज

संवाद सहयोगी, शाहाबाद :पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में पो¨लग पार्टियों के साथ ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम योगदान रहेगा। सभी अधिकारी पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न करवाने में प्रशासन की मदद करेंगे। यह शब्द कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने शाहाबाद के आर्य कन्या महाविद्यालय में उपस्थित चुनाव में जुटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिहर्सल में कहे
उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए किसी भी अधिकारी से सम्पर्क न करें। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति चुनावी डयूटी से अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने स्ट्रांग रूम व ईवीएम की भी जांच की और इनकी सुरक्षा के निर्देश दिए। इससे पहले एसडीएम हवा ¨सह के नेतृत्व में पो¨लग पार्टी को ईवीएम की जानकारी दी गई और मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। एसडीएम ने स्वयं सभी पो¨लग पार्टी के सदस्यों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया। एसडीएम हवा ¨सह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी समस्या के निदान के लिए उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। चुनाव में जुटे कर्मचारी एवं अधिकारी पूरी तरह से ट्रे¨नग ले लें ताकि चुनाव के दिन कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी एक दूसरे के साथ तालमेल रखेंगे ताकि सूचनाओं को आदान प्रदान हो सके। अगर किसी जगह पर कोई अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है तो संबधित अधिकारी को इसकी सूचना तुंरत पुलिस को देनी चाहिए ताकि समय रहते किसी भी परिस्थिति पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक दूसरे के साथ अपना मोबाइल नंबर भी शेयर करें। इस अवसर पर अनेक विशेषज्ञ व मास्टर ट्रेनर मौजूद थे जिन्होंने चुनाव से संबधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। शाहाबाद खंड के बीडीपीओ संदीप भारद्वाज ने कहा कि चुनावी ड्यूटी में लगे सभी व्यक्ति 16 जनवरी को अपने अपने बूथों पर पहुंच जाएंगे, क्योंकि 17 जनवरी को प्रात: ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age