Holidays confusion

प्रदेशसरकार की ओर से जारी नए साल के कैलेंडर को लेकर विभिन्न विभाग और बोर्डों समेत तमाम कर्मचारी अजीब असमंजस
में हैं। समझ नहीं रहा कि कलेंडर में दिखाई गई तारीख को त्याेहार मनाएं या त्योहार वाले दिन छुट्टी मनाएं। दरअसल इस कलेंडर में हरियाली तीज की छुट्टी रक्षा बंधन के बाद 4 सितंबर को बताई गई है। जबकि गुरु गोबिंदसिंह जयंती पर 16 जनवरी की वैकल्पिक अवकाश (आरएच) दिया ही नहीं है। इधर, हरियाणा जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी पब्लिक होली डे में हरियाली तीज का अवकाश 5 अगस्त, शुक्रवार का बताया गया है। इस लिस्ट में 16 जनवरी को गुरु गोबिंदसिंह जयंती की आरएच भी बताई गई है। अब जीएडी की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट हर किसी के पास तो होती नहीं है, आम कर्मचारी तो सरकारी कैलेंडर देखकर ही अपना कार्यक्रम तय करता है ।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.