26 Jan celebration in schools. No holiday on 26 Jan scheduled given in Letter

एक साल की बेटी होंगी गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष मेहमान
26 को जल्दी छुट्टी नही पत्र में schedule दिया हुआ है 
संवाद सहयोगी, तोशाम : इस बार गांवों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह खास होंगे। समारोह को खास बनाएंगी एक साल की अवधि के अंदर जन्मी लाडलियां। इन नन्ही परियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांवों के स्कूलों में आयोजित होने वाले समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। स्कूलों के मुखिया महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल बनाकर इन नन्ही परियों के घर पर निमंत्रण पत्र भिजवाएंगे। उल्लेखनीय है कि ¨लगानुपात में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रदेश ही बल्कि देशभर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पुरजोरों से चलाया जा रहा है। अब शिक्षा विभाग ने इस मुहिम में सार्थक पहल करते हुए एक कदम और बढ़ाया है।
 प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में चार-चांद लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि विगत वर्ष की भांति इस बार भी स्कूलों में आयोजित होने वाले समारोह में गांव की सबसे पढ़ी-लिखी लड़कियां ध्वजारोहण करेंगी और बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संदेश देंगी। इस पर भी अबकी बार स्कूलों में आयोजित होने वाले समारोह में नन्ही परियां विशेष मेहमान होंगी। इनके अभिभावकों को स्कूल मुखियाओं द्वारा निमंत्रण पत्र भेजें जाएंगे। ये निमंत्रण पत्र एक साल की अवधि में जन्मी बच्चियों के अभिभावकों को दिए जाएंगे और उनको बेटियों के साथ में समारेाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
see 26.01.2016 celebration - लाडो को अर्ध सरकारी पत्र
यह है निमंत्रण पत्र में संदेश

  • प्यारी लाडो, आयुषमती भव: सौभाग्यवती भव: गुणवती भव:, आशा है कि आप सकुशल होंगी और अपने परिवार में सब खुशियों का आनंद ले रहीं होंगी। आप अपने जीवन के प्रथम वर्ष में है और आपकी किलकारियों से आपका घर-आंगन गूंज रहा होगा। आपकी मुस्कुराहट और मनमोहक गतिविधियों से पूरा परिवार प्रसन्न हो रहा होगा। आपके होने से आपके परिवार के सभी सदस्य धन्य हैं और आपका परिवार में होना सौभाग्य एवं खुशहाली का प्रतीक है। हम आपको बताना चाहते हैं कि आपके घर के पास ही एक विद्यालय है जिसमें आने वाले वर्षाें में आपके नन्हे-नन्हे कदम पड़ेंगे और आप यहां कई वर्ष शिक्षा ग्रहण करने वाली हो। निमंत्रण पत्र में कुछ इसी प्रकार ही नन्ही परियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है और आग्रह किया गया है कि इस गणतंत्र दिवस पर्व में आपका शामिल होना अति आवश्यक है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि निमंत्रण पत्र स्कूल मुखिया गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य विभाग के तालमेल स्थापित करके भिजवाएंगे ताकि उनको मालूम हो सके कि एक साल में किन घरों में लाडलियों को जन्म हुआ है।इस बारे में एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा है कि नन्हीं परियों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल करना निश्चित रूप से स्कूल मुखियाओं व बच्ची के अभिभावकों के लिए भी गर्व की बात है। इससे समारोह की शौभा को चार-चांद लगेंगे और बेटियों को बचाने व पढ़ाने का नया संदेश जाएगा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)






No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.