JBT inter district transfer 2017

18.07.2017: हाईकोर्ट ने JBT 2008 और 2011 मे मेवात जैसे घर से दूर नियुक्त टीचर्स के ट्रांसफर के लिए शिक्षा विभाग को दिए तीन महीने का दिया TIME BOUND समय...हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश



=================

11.05.2017- शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मांगा अंतरजिला तबादला

 करनाल:मौलिक अध्यापक संघ हरियाणा के बैनर तले प्रदेशभर से आए जेबीटी शिक्षकों ने अंतरजिला तबादलों की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अपने गृह जिलों से बाहर काफी वर्षों से सेवारत जेबीटी शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि नवचयनित जेबीटी के स्थाई जिला आबंटन से पहले पुराने जेबीटी को उनके गृह जिलों में तबादला किया जाए। सेक्टर 12 में हुडा ग्राउंड में एकत्रित हुए शिक्षक प्रदर्शन करते हुए ओएसडी कार्यालय की ओर पहुंचे। यहां पुलिस ने बैरीकेड लगा कर उन्हें रोक लिया। नारेबाजी करने के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव अशोक आर्य ने सरकार व शिक्षा विभाग पर तबादलों की ढुलमुल नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा यदि सभी जेबीटी शिक्षकों के तबादलों की होती तो 2015 में लाई गई अंतरजिला तबादला पॉलिसी में जिलावार खाली पदों का ब्योरा दिया जाता। अब सरकार नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को जिला आबंटन बारे कोर्ट में शपथपत्र दे रही है कि प्रदेश में 16 हजार जेबीटी के पद खाली हैं, परंतु जब अंतर जिला तबादलों की बात आती है तो विभाग जिलावार सरप्लस का बोर्ड लगा देता है। प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, परंतु पिछली सरकारों के भेदभाव का शिकार जेबीटी के साथ वर्तमान सरकार भी सौतेला व्यवहार कर रही है। अध्यापक संघ से आए धर्मेंद्र जाखड़ ने कहा कि सरकार यदि कोर्ट की बात मानती है तो उच्च न्यायालय ने भी हमारी मांग को जायज माना है। सभी शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती तब तक शिक्षा मंत्री के आवास पर क्रमिक अनशन करेंगे। काली पट्टी बांधकर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर करनाल जिला अध्यक्ष जगदीश मोर, जोगेंद्र अंबाला, रोहताश यमुनानगर, नवदीप बडेसरा, जसवीर नैन, राजबीर कैथल, राजेश दहिया पानीपत, संदीप सोनीपत, संदीप चहल, अजय सोनीपत, सीमा, संगीता, अनीता, मधु व उपप्रधान सुरेंद्र श्योकंद ने भी जेबीटी शिक्षकों को संबोधित किया।

======================

JBT interdistrict transfer Mewat to other districts

JBT inter-district transfer fresh appointment order will be issued by concerned DEEO to incoming teachers.


Haryana education department out the inter district transfer list of  1588 jbt teacher year 2016
check list here Here
(Download)
---------------------------------------------------







www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

See Also

Education News Haryana topic wise detail.